देश में लगातार बढ़ती महंगाई के बीच सोने की कीमतें भी कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. जिससे आम लोगों के लिए सोना खरीदना दिन व दिन महंगा होता जा रहा है. और वहीं सोने में निवेश करने वाले निवेशकों को खूब फायदा हो रहा है. एमसीएक्स पर सोमवार को सोने का भाव चढ़कर करीब साढ़े 11 बजे के आस-पास 59,860 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया है. वहीं चांदी कुछ गिरावट के साथ 68485 रुपए प्रति किलो पर ट्रेड करती हुई देखी गई.
इन दिनों सोने की कीमतों में लगातार में बढ़ोतरी हो रही है. अगर आप मौजूदा समय में गोल्ड में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आप गोल्ड में निवेश करके मुनाफा कमा सकते हैं. वहीं अगर आप ज्वैलरी बनवाने की सोच रहे हैं तो ये आपके घाटे का सौदा हो सकता है. वर्तमान में सोना-चांदी के मार्केट में इन दिनों तेजी का ट्रेंड बना हुआ है. इसने अमेरिका और यूरोप समेत पूरी दुनिया के शेयर मार्केट को हिलाकर रख दिया है. इसलिए सोने की कीमतों में लगातार तेजी आ रही है. इससे सोना 59 हजार के पार पहुंच गया है.
60 हजार के पार जा सकता है गोल्ड रेट
पिछले महीने सोने का कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी. जिससे आम लोगों को सोना खरीदने में थोड़ी राहत मिली थी और मार्च महीने में सोने की दाम फिर से बढ़ने लगे हैं. इस माह के शुरुआत में सोना 55 हजार के पास था. अब आने वाले कुछ दिनों में सोने की कीमत 60 हजार के स्तर को पार करने की संभावना है.