Gold Price Today: सोना ग‍िरा-चांदी में तेजी, जानिए आज का लेटेस्ट रेट…

Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमत में प‍िछले कुछ द‍िन से चल रही उठा-पटक सोमवार को भी जारी रही. अक्‍टूबर के महीने में सोने की ब‍िक्री में र‍िकॉर्ड उछाल आया था. लेक‍िन शाद‍ियों के सीजन के बीच कीमत में उम्‍मीद के अनुसार तेजी नहीं देखी जा रही. हालांक‍ि इससे पहले नवंबर में सोने 2600 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम से ज्‍यादा चढ़ गया था. इसी तरह चांदी में 6000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो की तेजी देखी गई थी. सोमवार को मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और सर्राफा बाजार दोनों में ही सोने-चांदी के रेट में म‍िला-जुला रुख देखा गया.

चांदी में 162 रुपये की तेजी
अगस्‍त 2020 में 56,200 रुपये का र‍िकॉर्ड बनाने वाला सोना प‍िछले द‍िनों इस साल के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था. सोमवार को मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोपहर करीब 2.30 बजे गोल्ड फ्यूचर का रेट में 110 रुपये की ग‍िरावट देखी गई और यह 54185 रुपये पर ट्रेड करते देखा गया. वहीं, चांदी में 162 रुपये की तेजी देखी गई और यह चढ़कर 68200 रुपये पर ट्रेड कर रही है. इससे पहले सेशन में सोना 54295 रुपये पर और चांदी 68038 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.

 

Also Read ब्रेकिंग: छत्तिसगढ़ मैं हाईवे से गायब कार कुएं में मिली, 4 शव बरामद..

 

चांदी 640 रुपये चढ़ी
Gold-Silver Price: सर्राफा बाजार का भी वायदा बाजार की ही तरह रुख रहा. यहां भी सोने में ग‍िरावट और चांदी में तेजी देखने को म‍िली. सर्राफा बाजार में इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड की कीमत 39 रुपये ग‍िरकर 53898 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गई. इसके आलवा 999 प्‍योर‍िटी वाली चांदी 640 रुपये चढ़कर 66770 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. 23 कैरेट वाले सोने का रेट 53682 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 49370 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 40423 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज