Gonda Train Accident:गोंडा ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Gonda Train Accident : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार को भीषण रेल हादसा हो गया। यहां चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतर गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी के माहौल के बीच राहत बचाव कार्य जारी है। वहीं हादसे के बाद रेल मंत्रालय की तरफ से हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं, ताकि लोगों को मदद पहुंचाने में आसानी हो सके।

बता दें कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में लोगों के जख्मी होने के साथ ही जान भी गई है, लेकिन मरने वालों के बारे में अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है और ट्रेन हादसे के बाद डरे हुए है।

Read more : Raigarh News: कोतवाली पुलिस के हाथ आया उठाईगिरी का आरोपी, घटना के बाद कोलकता हुआ था फरार

Gonda Train Accident : इसके साथ ही इस खंड पर चलने वाली 2 ट्रेनों का रूट भी बदल दिया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस (15707) और गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस (15653) का रूट भी बदला गया है। इन ट्रेनों को फिलहाल मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाया जा रहा है।

Scroll to Top