Goverment Teacher Vacancy:  शिक्षा कर्मी के लिए बहाल हुई 500 नई भर्तियां । जल्द करे आवेदन

Goverment Teacher Vacancy: इस राज्‍य में शिक्षकों के लिए सैकड़ों भर्तियां आई है. ये भर्तियां पोस्‍ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), आर्ट टीचर (Art Teacer), स्‍कूल असिसटेंट (School Assistant) और म्‍यूजिक टीचर (Music Teacher) के लिए निकाली गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 सितंबर है. आवेदन शुल्‍क 500 रुपये होगा. आवेदन करने वालोंं की मिनिमम एज 18 वर्ष और मैक्सिमम एज 44 वर्ष निर्धारित की गई है. अगर आप शिक्षक भर्ती की परीक्षा देना चाहते है तो इस लेख की बाकी जानकारी भी जरूर पढ़ लीजिए.

किस पद के लिए कितनी वैकेंसी? 

स्‍कूल असिसटेंट  ( स्‍पेशल एजुकेशन )   –  81
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)   –  31
पोस्‍ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)  – 176
अन्‍य -214

शिक्षा कर्मी के लिए बहाल हुई 500 नई भर्तियां । जल्द करे आवेदन
शिक्षा कर्मी के लिए बहाल हुई 500 नई भर्तियां । जल्द करे आवेदन

Also Read

CRPF मैं 400 पदों पर भर्ती: इस तरह करें आवेदन

आवेदन फॉर्म की महत्‍वपूर्ण 

1. आंध्र प्रदेश सरकार के स्‍कूल शिक्षा विभाग ने 22 अगस्‍त 2022 को नॉटिफिकेशन जारी किया था.
2. इस वेबसाइट पर जाकर आप http://cse.ap.gov.in 25 अगस्‍त से 18 सितंबर 2022  तक आवदेन कर सकते हैं.
3. वेबसाइट पर आप 17 अक्‍टूबर 2022 से ऑनलाइन मॉक टेस्‍ट दे सकेंगे.
4. हॉल टिकट यानी एडमिट कार्ड 6 अक्‍टूबर 2022 से वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा.
5. शिक्षक भर्ती परीक्षा 23 अक्‍टूबर 2022 को होगी.

Scroll to Top