harassment case:- घर में घुस कर महिला से छेड छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ़्तार

विवरण :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 06.08.2022 को थाना दीपका क्षेत्रातर्गत एक महिला (lady) के द्वारा थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश की कि आरोपी दिनेश उर्फ दीनू(dinu) निवासी तिवरता द्वारा घर अंदर प्रवेश कर पीड़िता से शराब (liquor)पीने हेतु 200 / रूपये का मांग किया गया जो पीडिता द्वारा रूपये नही देने पर उसके साथ छेड़ छाड़ करने लगा बचाव में जोर जोर से चिल्लाने पर गाली गुप्तार करते हुये जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर फरार हो गया । आरोपी के खिलाफ धारा 452,354,327,323,506 भादवि के तहत अपराध पंजीबाद कर विवेचना में लिया गया है।
मामला महिला संबंधी तथा गंभीर प्रकृति का होने से मामले की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरबा (korba)श्री संतोष सिंह (shree santosh singh), अति० पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह को प्रकरण के हालात से अवगत कराकर एवं दिशा निर्देश मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी अनिल पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई , आरोपी दिनेश उर्फ दीनू पिता पन्नालाल यादव उम्र 25 साल निवासी तिवरता थाना दीपका जिला कोरबा (छ0ग0) को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

Scroll to Top