HDFC Bank ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, अब पहले से अधिक देनी होगी EMI..

HDFC Bank: प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. अगर आपका भी इस बैंक में अकाउंट है तो अब से आपको ज्यादा ब्याज चुकाना होगा. बैंक ने लोन की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. ग्राहकों को अब पहेल की तुलना में ज्यादा ईएमआई चुकानी होगी. बैंक की बढ़ी हुई ब्याज दरें 7 नवंबर 2022 से यानी आज से लागू हो गई हैं.

ब्याज दरों में हुआ इजाफा
आपको बता दें जिन भी ग्राहकों ने पहले से लोन ले रखा है उन लोगों को भी ज्यादा ईएमआई चुकानी होगी. बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट (Marginal Cost Lending Rate) में इजाफा कर दिया है. एमसीएलआर बढ़ने की वजह से ब्याज की दरों में इजाफा हो गया है.

कितनी बढ़ गई हैं ब्याज दरें?
HDFC Bank की वेबसाइट के मुताबिक, एक रात के टेन्योर वाले लोन पर एमसीएलआर की दर 7.90 फीसदी से बढ़कर 8.20 फीसदी हो गई है. वहीं, एक महीने वाली अवधि के लोन की दर 8.25 फीसदी पर पहुंच गई है. 3 से 6 महीने वाले लोन की ब्याज दर भी 8.30 फीसदी से 8.40 फीसदी हो गई है.

महंगा हो जाएगा लोन
आपको बता दें ब्याज दरें बढ़ने से पर्सनल लोन, ऑटो लोन और होम लोन की ईएमआई में इजाफा हो गया है. इसके अलावा एक साल की अवधि वाले एमसीएलआर की दर भी बढ़कर 8.55 फीसदी हो गई है.

 

Also Read मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने खारून नदी के महादेव घाट में किया कार्तिक पूर्णिमा स्नान

 

2 और 3 साल की दरों में कितना हुआ इजाफा
HDFC Bank: इसके अलावा 2 साल अवधि वाली दर 8.30 फीसदी से बढ़कर 8.65 फीसदी पर पहुंच गई है. वहीं, 3 साल अवधि वाले लोन पर एमसीएलआर की दर 8.75 फीसदी पर पहुंच गई है.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज