Heart Pain Causes: हार्ट हमारे शरीर के सबसे महत्वमूर्ण अंगों में से एक होता है. हार्ट शरीर के सभी हिस्सों में रक्त पंप करता है. जी हां हार्ट रक्त को शरीर के सभी हिस्सों में ऑक्सीजन औप पोषक तत्वों को पहुंचाने का काम करता है. वहीं जब हार्ट में थोड़ी सी भी गड़बड़ी आती है तो कई दिक्कते पैदा होने लगती हैं. वहीं अगर आप अपने हार्ट को हमेशा स्वस्थ और गंभीर बीमारियों से बचाकर रखना चाहते हैं तो इसमें महसूस होने वाले कुछ लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि किन चीजों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए? चलिए जातने हैं.
Heart Pain Causes in
हार्ट में दर्द होने की ये हो सकती है वजह-
हार्ट अटैक-
हार्ट अटैक, दिल में दर्द एक बड़ी वजह हो सकती है. वहीं अगर आपको बार-बार हार्ट में दर्द हो रहा है तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. वहीं इसके अलावा सीने में दर्द, जलन भी महसूस हो सकती है. ऐसे में इन लक्षणों को नदरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि यह हार्ट अटैक के कारण हो सकता है.
एनजाइना-
एनजाइना में भी हार्ट दर्द हो सकता है.एनजाइना दिल में खराब रक्त प्रवाह के कारण होता है. यह हृदय तक रक्त को ले जाने वाली धमनियां की भीतरी दीवारों पर मोटी पट्टिकाओं के निर्माण के कारण होता है. इस स्थिति में धमनियां संकीर्म हो जाती हैं और हृदय में रक्त की आपूर्ति नहीं हो पाती है. जो कि आपके लिए नुकसादायक हो सकता है. ऐसे में सीने में दर्द की शिकायत होने पर इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
also Read Toyota Innova : लॉन्च होगी टोयोटा की न्यू जनरेशन इनोवा हाइब्रिड कार, जानिए फीचर्स
हाई ब्लड प्रेशर-
Heart Pain Causes ब्लड प्रेशर हृदय से जुड़ी एक समस्या होती है. इसमें हाइपरटेंशन भी कहा जाता है. इसमें किसी व्यक्ति के ब्लड में दबाव अधिक हो जाता है जिसकी वजह से हार्ट में दर्द हो सकता है. इसलिए इसे नजरअंदाज न करें. क्योंकि हाई ब्लड प्रेशर गंभीरह हृदय रोगों को कारण भी बन सकता है.