Hyundai की ये सस्ती SUV, सिर्फ इतने लाख में लाओ घर, मिलेगी Tax Free. 27km का देगी माइलेज

Hyundai Exter Tax Free: हुंडई मोटर इंडिया ने भारत में अपनी सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी Exter को भी टैक्स फ्री कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब Exter को CSD (Canteen Stores Department) के माध्यम से उपलब्ध करा दिया है। टैक्स फ्री होने के बाद इसका सीधा फायदा देश के जवानों को होगा। आम ग्राहकों को इसका फायदा नहीं मिलेगा। टैक्स फ्री होने के बाद Exter की CSD कीमत लगभग 1.25 लाख रुपये तक कम हुई हैं।कीमतें गाड़ी के वेरिएंट के आधार पर तय की गई हैं। अगर आपका बजट भी 6-7 लाख रुपये है और आप एक सस्ती एसयूवी की तलाश में हैं तो ये ऑफ़र आपके के लिए फायदेमंद साबित  हो सकता है।

कितना होगा फायदा ?

CSD (Canteen Stores Department) के माध्यम से इस महीने (नवंबर 2024) Hyundai Exter पर 69,000 रुपये से 1.25 लाख रुपये तक की बचत होगी। वेरिएंट-वाइज CSD प्राइस कम और ज्यादा रहेगा। CSD पर Exter का बेस मॉडल EX आपको 5,43,532 रुपये में मिलेगा। जबकि इसकी वास्तविक कीमत  6,12,800 रुपये है। हुंडई के अलावा मारुति सुजुकी, महिंद्रा, स्कोडा  और वोल्वो ने भी अपनी कारों को टैक्स फ्री कर दिया है। टैक्स फ्री करना का सीधा लक्ष्य बिक्री को बढ़ाना रहेगा।   आइये जानते हैं Hyundai Exter में क्या-क्या फीचर्स आपको मिलने वाले हैं।

इंजन और पावर

हुंडई एक्सटर का में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 82 bhp की पावर और 113.8 Nm का टॉर्क पैदा करती है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5 स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है। अभी हालम ही में एक्सटर को CNG ऑप्शन के साथ पह किया था, CNG मोड पर यह कार 27km का माइलेज ऑफर करता है।

हुंडई एक्सटर के टॉप फीचर्स

6 एयरबैग्स, ABS+EBD, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक,फोल्डेबल Key, हाई स्पीड अलर्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Hyundai i20 हुई टैक्स फ्री

हाल ही में हुंडई ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार i20 को भी CSD (Canteen Stores Department) पर उपलब्ध करवा दिया है। CSD से कार खरीदने वाले ग्राहकों को इस कार पर काफी बचत होगी। Hyundai i20 Magna वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7,74,800 लाख रुपये है, जबकि CSD पर इसी मॉडल की कीमत 6,65,227 लाख रुपये है। ऐसे में आपको 1,29,523 लाख रुपये की बचत होगी।

i20 Magna वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8,37,800 लाख रुपये है, जबकि CSD पर इसी मॉडल की कीमत 7,02,413 लाख रुपये है। ऐसे में आपको 1,34,387 लाख रुपये की बचत होगी।

i20 Asta वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9,33,800 लाख रुपये है, जबकि CSD पर इसी मॉडल की कीमत 7,97,893 लाख रुपये है। ऐसे में आपको 1,35,907 लाख रुपये की बचत होगी।Hyundai  i20 Asta (O) वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9,99,800 लाख रुपये है, जबकि CSD पर इसी मॉडल की कीमत 8,42,814 लाख रुपये है।ऐसे में आपको 1,56,986 लाख रुपये की बचत होगी।

Scroll to Top