Hyundai Exter SUV भारत में लॉन्च, कीमत- ₹5.99 लाख से शुरू…

Hyundai Exter SUV को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. हुंडई की सबसे छोटी SUV टाटा पंच और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को कड़ी टक्कर देगी. एसयूवी की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, यानी अगर आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं. कार के फीचर्स और कीमत की पूरी डिटेल्स यहां देखें

स्पेसिफिकेशन

एक्सटर को 1.2-litre Kappa पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, ये इंजन आपको मौजूदा पॉपुलर Grand i10 Nios और Aura में भी मिलता है. ये 83PS की मैक्सिमम पावर और 113.8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड MT और 5-speed AMT शामिल हैं. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ CNG ऑप्शन भी शामिल है. एक्सटर का व्हीलबेस 2,450mm और हाइट 1,631mm है. कार में सेगमेंट का पहला

 

Hyundai Exter SUV: इंटीरियर

कीमत और कलर्स

Hyundai Exter कार में आपको 9 कलर ऑप्शंस मिल रहे हैं और इसकेपांच ट्रिम्स – EX, S, SX, SX(O) और SX(O) कनेक्ट – में कुल मिलाकर इसके 15 वेरिएंट हैं. हुंडई एक्सटर की शुरुआती कीमत 5,99,900 रुपये है. इसके S वेरिएंट की कीमत 7,26999 रुपये, SX- 7,99,990 रुपये है