साल 2016 की IAS टॉपर टीना डाबी एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। राजस्थान कैडर की अफसर टीना डाबी ने सोमवार को ऐलान किया कि उन्होंने जयपुर में IAS अधिकारी डॉ प्रदीप गवांडे के साथ सगाई कर ली है। दोनों वर्तमान में यहीं तैनात हैं। टीना ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रदीप गवांडे के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं। एक तस्वीर शेयर करते हुए टीना डाबी ने लिखा, ‘वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो।’
https://www.instagram.com/dabi_tina/?utm_source=ig_embed&ig_rid=69c106a4-e149-407b-9ee7-f402592c22bc
अप्रैल में करेंगे शादी
जानकारी के मुताबिक दोनों 22 अप्रैल को शादी करेंगे। यह समारोह जयपुर में होगा। टीना डाबी सहित प्रदीप गवांड की भी ये दूसरी शादी है। टीना डाबी ने इससे पहले 2018 में IAS अतहर खान से शादी की थी। हालांकि दो साल बाद 2020 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था और अलग हो गए थे। अतहर खान 2016 में सिविल सेवा की परीक्षा में सेकेंड टॉपर थे और ट्रेनिंग के दौरान दोनों में प्रेम हुआ। अतहर खान भी पहले राजस्थान में ही कार्यरत थे पर तलाक के बाद वह जम्मू-कश्मीर कैडर लेकर अपने राज्य चले गए।
कौन हैं डॉ प्रदीप गवांडे
चुरू के कलेक्टर रह चुके प्रदीप गवांडे टीना डाबी से तीन साल सीनियर हैं। वे 2013 बैच के IAS अधिकारी हैं। मूल रूप से प्रदीप महाराष्ट्र के हैं। उनकी भी यह दूसरी शादी है। IAS बनने से पहले प्रदीप डॉक्टर रह चुके हैं। उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से टीना डाबी के साथ तस्वीरें साझा की हैं। टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 14 लाख फॉलोअर्स हैं, जहां वह नियमित रूप से अपनी जिंदगी के बारे में अपडेट साझा करती हैं। वह दिल्ली की हैं। पिछले ही साल टीना की बहन रिया डाबी ने भी यूपीएससी परीक्षा क्लियर किया था।