Sunil Gavaskar on Bhuvneshwar Kumar: IND vs AUS सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच (IND vs AUS 1st T20I) में मिली हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने डेथ ओवरों में बार-बार विफलताओं के लिए भारतीय पेसर भुवनेश्वर कुमार को जिम्मेदार ठहराया है. मोहाली में मंगलवार को खेले गए तीन मैचों की सीरीज के इस पहले टी20 मैच में भारतीय टीम 208 रन बनाने के बावजूद हार गई.

भुवी ने लुटाए 52 रन
अनुभवी तेज गेंदबाजों में शुमार भुवनेश्वर कुमार इस मुकाबले में कोई असर नहीं छोड़ सके. उन्होंने पारी के बेहद अहम 19वें ओवर में गेंदबाजी की. यह उनका आखिरी ओवर था लेकिन भुवी ने इसमें 16 रन लुटा दिए. इस ओवर ने ही मैच का भाग्य तय कर दिया. भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 13 के इकॉनमी रेट से कुल 52 रन दिए. उनका प्रदर्शन मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों में सबसे खराब रहा.
गावस्कर ने जताई चिंता
सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, ‘हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की. यह एक बड़ी चिंता है. भुवनेश्वर कुमार जैसा कोई गेंदबाज हर बार इतने रन लुटा रहा है. भारत को पाकिस्तान, श्रीलंका और अब ऑस्ट्रेलिया ने हराया. उनसे 3 मैचों में 18 गेंदों (डेथ ओवर) में उम्मीद की जाती है कि वह अच्छा करें लेकिन उन्होंने इन मुकाबलों में महज 18 गेंदों पर 49 रन दिए हैं जो लगभग 3 रन प्रति गेंद होता है. उनके अनुभव और उनकी क्षमता को देखकर आप उम्मीद करते हैं कि वह 35-36 रन देंगे. यह वास्तव में चिंता का विषय है.’
हर्षल का किया बचाव
भुवनेश्वर के अलावा पेसर हर्षल भी काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने चोट से वापसी के बाद अपना पहला मैच खेला. हर्षल ने अपने चार ओवरों के कोटे से 49 रन लुटाए. हालांकि गावस्कर ने उनका बचाव करते हुए कहा कि यह वापसी के बाद हर्षल का पहला मुकाबला था. ‘सनी’ से मशहूर इस दिग्गज ने कहा, ‘हर्षल आम तौर पर बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हैं. यह नहीं भूलना चाहिए कि वह लंबे ब्रेक के बाद वापस आ रहे हैं. इसलिए गेंदबाजों के लिए वर्ल्ड कप से पहले बहुत सारे ओवर फेंकना बहुत जरूरी है.’
भारत को मिली 4 विकेट से हार
Also Read. समन्वित विधाओं का समेकित रूप होगा बालोद का कला केंद्र
IND vs AUS मोहाली में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के इस पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को चार विकेट से हार झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (नाबाद 71), ओपनर केएल राहुल (55) और सूर्यकुमार यादव (46) की शानदार पारियों के दम पर टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 208 रन का बड़ा स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि ओपनर कैमरन ग्रीन (61) और विकेटकीपर मैथ्यू वेड (नाबाद 45) के दम पर चार गेंद बाकी रहते ही लक्ष्य 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.