India vs Bangladesh 2nd Test: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN 2nd Test) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिसंबर से मीरपुर में शुरू होने वाला है. इस मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. चोट के चलते एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी इस टेस्ट से बाहर हो गया है. ये खिलाड़ी वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुआ था और पहले टेस्ट में भी टीम का हिस्सा नहीं बन सका था.
दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले टेस्ट के बाद अब दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हाथ के अंगूठे में की चोट से उभर नहीं पाए हैं, जिसके चलते वह बांग्लादेश नहीं जाएंगे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान हाथ के अंगूठे में गंभीर चोट लगी थी.
Also Read Raigarh News : ट्रक के पीछे ट्रेलर भिड़ी, इंजन में फंसने से चालक की मौत…
केएल राहुल ही करेंगे कप्तानी
India vs Bangladesh 2nd Test रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल होने के बाद ढाका से मुंबई आए गए थे. वह फिलहाल बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे टेस्ट मैच में भी केएल राहुल (KL Rahul) टीम की कमान संभालेंगे. पहले टेस्ट मैच में भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरहाजिरी में केएल राहुल (KL Rahul) ने ही कप्तानी की थी. केएल राहुल (KL Rahul) पहले टेस्ट में एक आसान जीत दिलाने में भी कामयाब रहे.