IND vs BAN टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 188 रनों से जीत लिया है। टीम ने 2 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 40 रन बनाने के साथ दोनों पारियों में आठ विकेट चटकाए।
भारत ने बांग्लादेश से लगातार चौथा टेस्ट जीता है। टीम आज तक बांग्लादेश से टेस्ट मैच नहीं हारी है।
रविवार को भारत ने 513 के लक्ष्य का पीछा कर रही बांग्लादेश को उसकी दूसरी पारी में 324 रनों पर ऑलआउट कर दिया। मेजबान टीम की ओर से डेब्यू मैच खेल रहे जाकिर हुसैन (100) ने सैकड़ा जमाया। कप्तान शाकिब अल हसन (84 रन) अपना 30वां टेस्ट अर्धशतक पूरा करके आउट हुए। उनके आउट होते ही टीम ऑलआउट हो गई।
आखिरी दिन मोहम्मद सिराज ने मेहदी हसन मिराज को उमेश यादव के हाथों कैच कराकर दिन की पहली सफलता दिलाई। उसके बाद कुलदीप ने अर्धशतक बना चुके बांग्लादेशी कप्तान को बोल्ड कर दिया। इसी ओवर में कुलदीप ने इबादत हुसैन को भी शून्य पर चलता कर दिया। बचा हुआ आखिरी विकेट अक्षर पटेल ने लिया। उन्होंने तैजुल इस्लाम को बोल्ड किया।
भारत की ओर से अक्षर पटेल ने चार और कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए हैं। मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन को 1-1 विकेट मिला।
भारत ने इस टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 404 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 150 पर सिमट गई थी। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी 258/2 के स्कोर पर घोषित कर दी थी।
Also Read Fifa World Cup Final: फीफा का फाइनल मैच आज, अर्जेंटीना और फ्रांस में होगा मुकाबला….
IND vs BAN ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट
- पहला : 47वें ओवर की पहली गेंद पर शान्तो आउट हुए। उमेश की बॉल पर कोहली से छूटने के बाद पंत ने दूसरे प्रयास में कमाल का कैच पकड़ा।
- दूसरा : अक्षर पटेल ने 50वें ओवर की आखिरी बॉल पर यासिर अली को बोल्ड कर दिया। यासिर 5 रन ही बना सके थे।
- तीसरा : 69वें ओवर में कुलदीप यादव ने लिटन दास (19) को उमेश यादव के हाथों कैच कराया।
- चौथा : जाकिर हसन को अश्विन ने 79वें ओवर में कोहली के हाथों कैच कराया। अश्विन को इस मैच का पहला विकेट मिला।
- पांचवां : 88वें ओवर में अक्षर ने मुश्फिकुर रहीम (23) को बोल्ड कर दिया।
- छठा : रहीम के बाद अक्षर ने नुरुल हसन को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया।
- सातवां : 105वें ओवर में सिराज ने मेहदी हसन मिराज (13 रन) को उमेश के हाथों कैच कराया। मिराज ऑफ स्टंप के पास की लेंथ बॉल को खेलना चाहते थे। लेकिन, पॉइंट की दिशा में कैच हुए।
- आठवां : कप्तान शाकिब अल हसन को कुलदीप यादव ने 111 ओवर की आखिरी बॉल पर क्लीन बोल्ड कर दिया।
- नौवां : इबादत हुसैन को कुलदीप ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया।
- दसवां : अक्षर ने तैजुल इस्लाम को बोल्ड कर दिया