IND vs NZ: वेलिंगटन में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत, जानें कैसे देखें मैच….

IND vs NZ हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया आयरलैंड से दो टी20 मैचों की सीरीज 2-0 से जीती थी। हार्दिक पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी बड़ी टीम के खिलाफ कप्तानी करेंगे।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत शुक्रवार (18 नवंबर) को होगी। दोनों टीमें वेलिंगटन में आमने-सामने होंगी। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें सेमीफाइनल में बाहर हो गई थीं। भारत को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया और कीवी टीम उस हार को भूलकर नई शुरुआत करने उतरेगी।

इस सीरीज में भारत के नियमित रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी गई है। पांड्या आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कमान संभाल चुके हैं। उन्होंने टीम को पहले ही सीजन में चैंपियन बनाया था। उसके बाद उन्हें भारत की कप्तानी का मौका मिला था। हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया आयरलैंड से दो टी20 मैचों की सीरीज 2-0 से जीती थी। हार्दिक पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी बड़ी टीम के खिलाफ कप्तानी करेंगे।

कब है भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला 18 नवंबर यानी शुक्रवार को है।

कहां खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला वेलिंगटन में खेला जाएगा।

कब शुरू होगा भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला?
भारत और न्यूजीलैंड का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे से है। टॉस सुबह 11:30 बजे होगा।

कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
न्यूजीलैंड दौरे पर भारत के टी20 मैचों के प्रसारण का अधिकार डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) के पास है। आप फ्री में मैच का आनंद ले सकते हैं।

 

Also Read Weather Update : इन राज्यों में बढ़ी सर्दी तो यहां बारिश का कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट…

फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
IND vs NZ इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) एप पर देखी जा सकती है।

Scroll to Top