Arshdeep Singh : एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में हुए इंडिया बनाम पाकिस्तान (India Vs Pakistan) मुकाबले के 18वें ओवर में भारतीय खिलाड़ी अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) से कैच छूट गया था, जिसको लेकर उनको सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रोल किया जा रहा है. इस बीच भारतीय खुफिया एजेंसियों (Indian Intelligence Agencies) ने अर्शदीप सिंह के खिलाफ पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा (Pakistani Propaganda) की जांच शुरू कर दी है. वैसे तो मैच में गलती होने पर खिलाड़ी के प्रति फैंस का नाराजगी दिखाना आम है. लेकिन, रविवार को हुए पाकिस्तान बनाम इंडिया के मैच (Ind Vs Pak) में ये पैटर्न देखा गया कि जैसे ही अर्शदीप सिंह से कैच छूटा तो सोशल मीडिया (Social Media) पर उनको ट्रोल (Troll) किया जाने लगा. इसके पीछे पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा होने की आशंका जताई जा रही है. ट्रोल ने अर्शदीप सिंह को खालिस्तान (Khalistan) से जोड़ने की कोशिश की. खुफिया एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं.

अर्शदीप सिंह के खिलाफ पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा?
बता दें कि रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडिया बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने 5 विकेट से इंडिया को मात दे दी है. इंडिया और पाकिस्तान का मैच काफी रोमांचक था. टी20 मैच का फैसला 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हुआ. इससे पहले 18वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तानी खिलाड़ी आसिफ अली (Asif Ali) का कैच छोड़ दिया था. जिसके बाद अर्शदीप सिंह को ट्रोल (Arshdeep Singh Troll) किया गया.
अर्शदीप सिंह के खिलाफ ISI और SFI की साजिश
अर्शदीप सिंह के खिलाफ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस की साजिश का खुलासा हुआ है. अर्शदीप सिंह को बदनाम करने के लिए 80 फीसदी ट्वीट फर्जी अकाउंट से किए गए हैं. अर्शदीप सिंह को फर्जी ट्विटर हैंडल के जरिए ट्रोल किया गया. अधिकतर ट्वीट पाकिस्तान और कनाडा से किए गए. अर्शदीप सिंह के वीकिपीडिया पर उनके साथ खालिस्तानी जोड़ दिया गया. ये छेड़छाड़ पाकिस्तान के मुरी शहर से की गई.
खुफिया एजेंसियां कर रहीं मामले की जांच
जान लें कि भारत की खुफिया एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि अर्शदीप सिंह को ट्रोल करने वाले यूजर्स कहीं पाकिस्तान या किसी और देश से तो ऑपरेट नहीं कर रहे थे. ट्रोल करने वाले इसमें खालिस्तानी एंगल ढूंढ लाए हैं. ये पैटर्न कहां से शुरू हुआ इसकी जांच की जा रही है.
Also Read रायपुर रेल मंडल में काम के चलते 10 ट्रेन रद्द
मैच में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन
Arsdeep Singh गौरतलब है कि मैच में पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह ने 3.5 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 27 रन दिए. मैच में अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का विकेट हासिल किया.