IND vs PAK Asia : भारत के खिलाफ ऐसी होगी पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

IND vs PAK Asia: Asia Cup 2022: 2022 एशिया कप के शुरू होने में अब एक दिन शेष रह गया है. कल श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले से एशिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. वहीं 28 अगस्त को टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. इसका मतलब है कि भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी. इससे पहले जानिए भारत के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी.

भारत के खिलाफ पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ओपनिंग करेंगे. वहीं तीन नंबर पर फखर ज़मान बैटिंग करेंगे. इन तीनों ने टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.

IND vs PAK Asia : भारत के खिलाफ ऐसी होगी पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
IND vs PAK Asia : भारत के खिलाफ ऐसी होगी पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

 

मिडिल ऑर्डर है पाक की कमज़ोर कड़ी

एशिया कप में पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर अनुभवहीन रहेगा. इसमें चार नंबर पर हैदर अली, पांच नंबर पर इफ्तिखार अहमद और छह नंबर पर आसिफ अली बैटिंग करेंगे. हालांकि, आसिफ अली ने 2021 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने कई मौकों पर पाक को हारी हुई बाजी जिताई थी.

Also Read 

Liger box office collection : ‘लाइगर’ लगातार तोड़ रही रिकॉर्ड्स, अब तक की कमाई सुन उड़ जाएंगे आपके होश…

ऐसा होगा गेंदबाजी विभाग

IND vs PAK Asia शाहीन अफरीदी की गैर-मौजूदगी में हारिस रऊफ पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाज होंगे. वहीं मोहम्मद हसनैन और नसीम शाह उनका साथ देंगे. स्पिन विभाग शादाब खान और मोहम्मद नवाज संभालेंगे. यह दोनों खिलाड़ी निचले क्रम में बल्ले से भी टीम के लिए योगदान दे सकते हैं.

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर ज़मान, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन और नसीम शाह.

Scroll to Top