IND vs SA टीम इंडिया ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया। तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका की पारी को 20 ओवर में आठ विकेट पर 106 रन के स्कोर पर ही सीमित कर दिया। अर्शदीप सिंह ने तीन, दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिए। एक सफलता अक्षर पटेल को मिली। इसके बाद भारतीय टीम ने 16.4 ओवर में 2 विकेट पर 110 रन बनाकर टारगेट हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 50 रन की धमाकेदार पारी खेली। वहीं, केएल राहुल के बल्ले से 51 रन निकले।
Also Read छत्तीसगढ़ : स्कूल जा रहे बच्चे पर भालुओं का हमला, बच्चे का हालत गंभीर…
महाराज ने बनाए सबसे ज्यादा 41 रन
IND vs SA केशव महाराज ने सबसे ज्यादा 35 बॉल का सामना किया और 41 रन बनाए। वहीं, पर्नेल के बल्ले से 24 निकले और मार्करम ने 25 रन की पारी खेली। मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। वहीं, हर्षल पटेल और दीपक चाहर को 2-2 विकेट मिले। एक समय 9 रन तक ही 5 अफ्रीकी बल्लेबाज आउट हो गए थे। अक्षर पटेल और अश्विन ने भी अच्छी गेंदबाजी की। दोनों के 8 ओवर मिलाकर सिर्फ 24 रन आए। अक्षर ने एक विकेट भी लिया।