IND vs SA भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 7 ओवर के बाद स्कोर 33/1 है। रेजा हेन्ड्रिक्स और यानेमन मलान क्रीज पर मौजूद हैं।

- तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया। उन्होंने क्विंटन डिकॉक को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। डिकॉक ने 8 बॉल में 5 रन बनाए।
- दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में 2-2 बदलाव किए गए हैं। साउथ अफ्रीका की ओर से टेंबा बावुमा और तबरेज शम्सी आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। वहीं, टीम इंडिया में ऋतुराज गायकवाड और रवि बिश्नोई की जगह वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद को मौका दिया गया है।
भारतः शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दूल ठाकुर, शाहबाज अहमद, आवेश खान, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीकाः क्विंटन डिकॉक, यानेमन मलान, रेजा हेन्ड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा,ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी
हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद
IND vs SA रांची में अब तक पांच वनडे मैच हुए हैं। इनमें से तीन में 280 प्लस का स्कोर बना है। एक बार 300 के ऊपर का स्कोर भी बना है। सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है जब पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 260 से कम रन बनाए। ऐसा यहां 2013 में हुए पहले ही वनडे में हुआ था। तब भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम 155 रन पर सिमट गई थी। टीम इंडिया ने यहां खेले अपने पांचों मैचों में बाद में बैटिंग की है। दो में भारत को जीत मिली है।