भारत और वेस्टइंडीज के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने अपनी पकड़ को काफी मजबूत कर लिया था। भारतीय टीम ने जहां वेस्टइंडीज की पहली पारी को 162 रनों के स्कोर पर समेट दिया तो वहीं दिन का खेल खत्म होने के बाद अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए थे। पहले दिन के खेल में टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज का गेंद से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें उन्होंने दिन का खेल खत्म होने के बाद अहमदाबाद टेस्ट मैच की पिच को लेकर भी बयान दिया।
ग्रीन विकेट देखकर मैं काफी खुश था
अहमदाबाद टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में जहां जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के रूप में 2 तेज गेंदबाज शामिल किए गए तो वहीं नीतीश कुमार रेड्डी जो एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर खिलाड़ी उन्हें भी जगह मिली है। इसकी सबसे बड़ी वजह अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच है जिसमें हरी घास देखने को मिली। इसको लेकर मोहम्मद सिराज ने दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए अपने बयान में कहा कि मैं हरी विकेट देखकर इसपर गेंदबाजी करने के लिए काफी उत्सुक था क्योंकि भारत में अक्सर किसी टेस्ट मैच में इस तरह की विकेट नहीं मिलती है। पिछली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच में ऐसी विकेट हमें मिली थी। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले विकेट पर काफी घास मौजूद थी लेकिन उसे काट दिया गया। हालांकि नई गेंद से अभी भी काफी मदद विकेट पर मौजूद है। इंग्लैंड में खेली गई सीरीज के बाद से मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है।
भारतीय टीम के पास पारी से मुकाबला जीतने का मौका
वेस्टइंडीज टीम को पहली पारी में सिर्फ 162 रनों पर समेटने के बाद टीम इंडिया के पास इस टेस्ट मैच को पारी से अपने नाम करने का शानदार मौका है। पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम ने सिर्फ अपने 2 विकेट गंवाए थे। वहीं केएल राहुल 53 और कप्तान शुभमन गिल 18 रन बनाकर नाबाद थे, ऐसे में दोनों ही बल्लेबाजों से दूसरे दिन के खेल में बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है। इसके अलावा अभी ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर को भी बल्लेबाजी के लिए आना बाकी है।