भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला गया। भारतीय टीम ने अपने गेंदबाजों के दम पर इस मुकाबले को तीसरे दिन ही खत्म कर दिया। दूसरे दिन भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने शतक जड़े और पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 229 रनों की पार्टनरशिप की थी। पहली पारी में कैरेबियाई टीम 150 पर सिमट गई थी, जवाब में तीसरे दिन भारत ने 421 रन पर 5 विकेट गंवाकर अपनी पारी को घोषित किया। इसी के साथ टीम इंडिया को कुल 271 रनों की लीड मिल गई। फिर वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 130 रन पर ही ऑलआउट हो गई
WI vs IND 1st test: यहां क्लिक करें और देखें इस मैच का स्कोरकार्ड
WI vs IND 1st Testवेस्टइंडीज का बल्लेबाजी क्रम इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहा और दोनों पारियों में मिलाकर सिर्फ 280 रन बना पाई। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 171, रोहित शर्मा ने 103 और विराट कोहली ने 76 रनों की पारी खेली थी। वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से दोनों पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला अब 20 जुलाई से त्रिनिदाद में खेला जाएगा।