Infinix Hot 20 5G: 15 हजार से भी कम कीमत पर लॉन्च हुआ infinx का नया 5G Phone फोन, जानिए फिचर्स

Infinix Hot 20 5G इंफिनिक्स ने आज टेक मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Infinix Hot 20 5G लॉन्च कर दिया है। ‘हॉट’ सीरीज़ में जोड़े गए इस 5जी इनफिनिक्स मोबाइल फोन में 50MP camera, 120Hz display, 4GB RAM और MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ 18W fast charging वाली 5,000mAh battery दी गई है। आगे इनफिनिक्स हॉट 20 5जी फोन की कीमत व स्पेसिफिकेशन्स की फुल डिटेल दी गई है।

 

 

Infinix Hot 20 5G: 15 हजार से भी कम कीमत पर लॉन्च हुआ infinx का नया 5G Phone फोन, जानिए फिचर्स
Infinix Hot 20 5G: 15 हजार से भी कम कीमत पर लॉन्च हुआ infinx का नया 5G Phone फोन, जानिए फिचर्स

Infinix Hot 20 5G Specifications

इनफिनिक्स हॉट 20 5जी फोन 2408 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। यह डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल पर बनी है जिसमें तीन बेजल लेस किनारों के साथ चिन पार्ट भी मौजूद है।

Infinix Hot 20 5G एंड्रॉयड 12 आधारित एक्सओएस 10.6 पर लॉन्च हुआ है जिसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 810 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह स्मार्टफोन माली जी57 जीपीयू सपोर्ट करता है। यह इनफिनिक्स मोबाइल 4जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है तथा 3जीबी एक्सटेंडेड रैम भी सपोर्ट करता है। वहीं इस स्मार्टफोन में फेस चेंजिंग कूलिंग सिस्टम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इनफिनिक्स हॉट 20 5जी में डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 50MP Samsung JN1 प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के​ लिए Infinix Hot 20 5G में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

 

 

Also Read ।Urfi Javed Bold: जब उर्फी ने पहन ली थी हद से ज्यादा बोल्ड साड़ी

 

Infinix Hot 20 5G Price

Infinix Hot 20 5G  इन​फिनिक्स हॉट 20 5जी स्मार्टफोन इंटरनेशनल मार्केट में सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्च हुआ है। यह मोबाइल फोन 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसका प्राइस €180 है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 14,500 रुपये के करीब है। इनफिनिक्स हॉट 20 5जी फोन Racing Black, Space Blue और Blaster Green कलर में लॉन्च हुआ है। फिलहाल Infinix Hot 20 5G India Launch की कोई डिटेल नहीं है, हो सकता है कि कंपनी आने वाले दिनों में यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतार दे।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज