Diwali Sale हर जगह से खत्म हो चुकी है. सेल के दौरान स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार डिस्काउंट्स मिल रहे थे. Apple iPhone 13 सीरीज काफी चर्चा में रहा. सेल में iPhone 13 काफी कम कीमत में बिका. iPhone 13 Pro सीरीज का काफी पॉपुलर फोन है. दिवाली सेल में फोन खूब बिका. अब सेल खत्म होने के बाद भी iPhone 13 Pro को काफी कम कीमत में मिल रहा है. अमेजन डील ऑफ द डे (Amazon Deal Of The Day) में आईफोन 13 प्रो को लिस्ट किया गया है. ट्रेड इन के जरिए फोन को काफी कम में पाया जा सकता है.
iPhone 13 Pro Offers & Discounts
iPhone 13 Pro (128GB) की लॉन्चिंग प्राइज 1,19,900 रुपये है, लेकिन अमेजन पर 1,09,900 रुपये में उपलब्ध है. फोन पर 10 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. उसके बाद भी कई ऑफर्स हैं जिससे फोन की कीमत काफी कम हो जाएगी.
iPhone 13 Pro Exchange Offer
iPhone 13 Pro पर 14,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है. अगर आप पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो इतना ऑफ प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन 14,050 रुपये का पूरा ऑफ तभी मिलेगा, जब आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी हो और मॉडल लेटेस्ट हो. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे तो फोन की कीमत 95,850 रुपये हो जाएगी.
यह भी पढ़ेंब्रेकिंग : IND vs NED : भारत ने नीदरलैंड को 180 रन का लक्ष्य दिया
iPhone 13 Pro के बारे में खास बातें
Diwali Price iPhone 13 Pro में 6.1-इंच का डिस्प्ले मिलता है. लाइटनिंग फास्ट परफॉर्मेंस के लिए A15 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है. पीछे की तरफ 12MP के तीन लेंस और सामने की तरफ 12MP का सेल्फ्री लेंस मिलता है. फोटोग्राफी के लिए फोन को बेस्ट माना जाता है. बैटरी की बात करें तो फोन फुल चार्ज में आराम से दिन भर चल सकता है.