iPhone 14 : iPhone 14 Launch Date का हुआ ऐलान, जानिए कब होगा लॉन्च

IPhone 14

iPhone 14 Launch: Apple जल्द ग्लोबल मार्केट में आईफोन 14 सीरीज को लॉन्च करके तहलका मचाने जा रहा है और इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं. आपको बता दें कि कंपनी किसी भी तरह से कमी छोड़ना नहीं चाहती है. इस ग्रैंड लॉन्चिंग में iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max को लॉन्च किया जा जाएगा. इतना ही नहीं Apple Watch Series 8, AirPods Pro 2 को भी मार्केट में उतारा जा सकता है. इसके बारे में आधिकारिक जानकारी तो नहीं है लेकिन उम्मीद जरूर जताई जा रही है. आज हम आपको इस खबर में आईफोन 14 से जुड़ी ऐसी जानकारियां देने जा रहे हैं जिनके बारे में हर यूजर जानना चाहता है.

iPhone 14 Launch Date

कंपनी ने अभी तक iPhone 14 सीरीज को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं शेयर की है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी iPhone 14 को 7 सितंबर, 2022 को मार्केट में लॉन्च कर सकती है. इसे लेकर ज्यादातर लोग अभी से एक्साइटेड हैं क्योंकि आईफोन के लेटेस्ट मॉडल में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा।

iPhone 14 : iPhone 14 Launch Date का हुआ ऐलान, जानिए कब होगा लॉन्च
iPhone 14 : iPhone 14 Launch Date का हुआ ऐलान, जानिए कब होगा लॉन्च

iPhone 14 Price in India

जानकारी के अनुसार iPhone 14 की कीमत iPhone 13 से 10 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है. साथ ही यह भी अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि iPhone 14 का बेस मॉडल iPhone 13 जितनी कीमत में उतारा जाएगा. iPhone 14 Max की कीमत 899 डॉलर (करीब 68,500 रुपये) से शुरू हो सकती है, अगर बात करें iPhone 14 Pro Max की जो टॉप मॉडल है तो इसकी कीमत 1,199 डॉलर (करीब 91,400 रुपये) से शुरू हो सकती है.

Also read

IRCTC Rule: जानिए IRCTC का ये नियम, Senior Citizens के लिए ये सब सुविधाएं

iPhone 14 

सामने आई जानकारियों के अनुसार आईफोन 14 प्रो में 6.1 इंच का ओएलईडी प्रोमोशन डिस्प्ले दिया जा सकता है जबकि 14 प्रो मैक्स में 6.7 इंच का प्रोमोशन डिस्प्ले हो सकता है,  14 मैक्स में 6.7 इंच का डिस्प्ले होने की संभावना है.  इसमें यूजर्स को 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है. कैमरों की बात करें तो iPhone Pro मॉडल में ग्राहकों को  48MP का में कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 12MP का 2.5x टेलीफोटो कैमरा शामिल हो सकता है. Apple iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में A16 बायोनिक चिपसेट मिलेगा.

Scroll to Top