IPL 2022: मुंबई इंडियंस के लिए गुड न्यूज, DC के खिलाफ मुकाबले से पहले मैच विनर खिलाड़ी की हुई वापसी

IPL 2022: पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ रविवार को होने वाले अपने ओपनिंग मैच से ऐन पहले अच्छी खबर मिली है. मैच विनर खिलाड़ी की टीम में वापसी हो गई है. मुंबई इंडियंस ने एक मजेदार वीडियो शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी.

नई दिल्ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के अपने ओपनिंग मैच से पहले रिकॉर्ड पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को गुड न्यूज मिली है. टीम के अहम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की टीम में वापसी हो गई है. वो चोट की वजह से नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा कर रहे थे. अब वो ठीक हो गए हैं और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ रविवार को होने वाले मुकाबले से एक दिन पहले उनकी टीम में वापसी हो गई. हालांकि, सूर्यकुमार मुंबई इंडियंस के ओपनिंग मैच में शायद ही खेलें. लेकिन उनके दूसरे मैच से मैदान में उतरने की उम्मीद है.

मुंबई इंडियंस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर कर सूर्यकुमार यादव के टीम से जुड़ने की जानकारी दी. दरअसल, इस वीडियो में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन टीम के फैंस से मुखातिब होकर कह रहे हैं कि सबको मालूम है कि आज कौन आने वाला है? और तुम्हें नहीं. इसके बाद रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का टाइटल ट्रैक बैकग्राउंड में बजता है और टीम के ऑफिशियल किट बैक के साथ सूर्यकुमार यादव का नाम सामने आता है.

इस वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन लिखा गया है- “आज शाम को मुंबई में सूर्योदय होने वाला है.” फैंस को भी यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो पर खुद सूर्यकुमार यादव ने भी इमोजी शेयर कर, अपना रिएक्शन दिया है.

Scroll to Top