Janmashtami 2022 Songs: बिना इन फिल्मी गानों के अधूरा है दही हांडी का उत्सव, जन्माष्टमी सेलिब्रेशन में लगा देंगे चार चांद

Janmashtami Utsav Top Songs: जन्माष्टमी का त्यौहार जैसे ही आता है वैसे ही चेहरे के सामने कई चीज़े आने लगती है. कृष्ण जन्म के इस उत्सव की रौनक देखते ही बनती है. वही जन्माष्टमी (Janmashtami) में एक और चीज़ है जिसकी खुमारी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है वो है दही हांडी उत्सव (Dahi Handi Celebration). वैसे तो गोविंदा बनकर दही हांडी फोड़ने की परंपरा पहले महाराष्ट्र में ही ज्यादा दिखती थी लेकिन अब पूरे भारत में खूब धूम-धाम से इसी अंदाज में जन्माष्टमी को सेलिब्रेट किया जाता है. गोविंदा बनकर युवाओं की टोली हांडी फोड़ने की कोशिश करती है और गोपियां बनकर लड़किया उन पर खूब पानी उड़ेलती हैं.

लेकिन भारत मे कोई भी जश्न बिना गानों के अधूरा है और जब बात हो जन्माष्टमी उत्सव की तो एक से बढ़कर एक गाने जुबां पर आ जाते हैं. तो चलिए बनाते हैं उन गानों की लिस्ट जो दही हांडी उत्सव में चार चांद लगा देगी.

जन्माष्टमी के गाने (Janmashtami Songs)

गोविंदा आला रे 
हिंदी फिल्म का ये गाना जन्माष्टमी के लिए सबसे बेस्ट है. ऐसी शायद ही कोई जन्माष्टमी होगी जब ये गाना ना बजाया जाता हो. इसका म्यूजिक ही इतना दमदार है कि इसे सुनते ही कदम खुद ब खुद थिरकने लगते हैं.

 

मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया
हम साथ साथ है फिल्म में नटखट कान्हा की छेड़छाड़ को बताती करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्र और तबू पर फिल्माया ये गाना बेहद ही खूबसूरत और जन्माष्टमी के उत्सव की शान भी बढ़ा देता है.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज