Jawan के लिए सिनेमाघरों में जबरदस्त क्रेज, शाहरुख खान के लिए यूं पागल हुए फैंस…

शाहरुख खान की साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई है. किंग खान की फिल्म का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है और फैंस फिल्म की रिलीज का जबरदस्त जश्न मना रहे हैं. मुंबई के गेईटी सिनेमा के बाहर सुबह 6 बजे का शो शुरू होते ही फैंस ने ‘जवान’ की रिलीज का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया. इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

गेइटी सिनेमा के बाहर फैंस ने ‘जवान’ की रिलीज का मनाया जश्न

बता दें कि मुंबई के आइकॉनिक सिनेमाघर गेइटी के पिछले 50 साल के इतिहास में पहली बार किसी फिल्म (जवान) का सुबह 6.00 बजे का फर्स्ट डे फर्स्ट शो रखा गया है. गेईटी सिनेमा में सुबह 6.00 बजे के शो का आयोजन शाहरुख खान के फैन क्लब ‘SRK यूनिवर्स’ की ओर से किया गया है, जिसे देखने के लिए सैंकड़ों की‌ संख्या में लोग मुंबई और मुंबई के बाहर से पहुंचे हैं. इसी के साथ बॉलीवुड के बादशाह के तमाम फैन्स ने जवान की रिलीज़ का जश्न ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते झूमते हुए मनाया.