Jio, Airtel, Vi और BSNL यूजर्स कि टेंशन खत्म, कल से मैसेजिंग के नियम में होने जा रहा बड़ा बदलाव, जाने OTP का नया नियम

TRAI New OTP Rules: 

Jio, Airtel, Vi या BSNL का सिम कार्ड का यूज करते हैं और फर्जी मैसेज से परेशान हो गए हैं? तो अब चिंता न करें। क्योंकि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI कल यानी 11 दिसंबर से एक नया नियम लागू करने जा रहा है। दरअसल, TRAI ने हाल ही में ‘मैसेज ट्रेसिबिलिटी’ नियम लाने का ऐलान किया था, जो 11 दिसंबर 2024 से लागू होने जा रहा है।यह नियम खासतौर पर फर्जी और अनऑथराइज्ड मैसेज को रोकने के लिए बनाया गया है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

Read More:बोरवेल में गिरा 5 साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन कर बच्चे को निकालने का प्रयास जारी

जाने TRAI का नया नियम क्या कहता है ?

TRAI ने साफ कहा है कि 11 दिसंबर 2024 से किसी भी ऐसे मैसेज को एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा, जिसमें टेलीमार्केटर्स द्वारा निर्धारित नंबर सीरीज का इस्तेमाल नहीं किया गया होगा। इस बदलाव से मैसेज की ट्रेसबिलिटी अच्छी होगी और फेक लिंक और धोखाधड़ी वाले मैसेज को ट्रैक और ब्लॉक करना आसान होगा।

 

इस वजह से टली डेडलाइन?

हालांकि, ये नियम पहले 1 दिसंबर 2024 से लागू होने वाला था, लेकिन तैयारियों की कमी के चलते इसे अब 11 दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया है। TRAI ने टेलीमार्केटर्स और इंस्टीटूशन्स को निर्देश दिए हैं कि वे जल्द से जल्द अपनी नंबर सीरीज को अपडेट करें।

TRAI New OTP Rules: 

कैसे काम करेगा नया नियम?

नया नियम लागू होने के बाद बिना वैध सीरीज वाले मैसेज ऑटोमैटिक रिजेक्ट कर दिए जाएंगे। बैंक, कंपनियां या अन्य टेलीमार्केटर्स बनकर भेजे गए फर्जी मैसेज अब सफल नहीं होंगे। यही नहीं इससे स्पैम कॉल्स और धोखाधड़ी वाले मैसेज के जरिए की जाने वाली ठगी को कम करने में मदद मिलेगी।

Read More:Accident News: यहां के राज्यपाल काफिले का एक्सीडेंट आपस में टकराईं कई गाड़ियां, हादसे में इतने लोग हुए घायल!

साइबर ठग अक्सर फेक लिंक और मैसेज के जरिए भोले-भाले लोगों को टारगेट करते हैं। वे खुद को बैंक अधिकारी या टेलीमार्केटर बताकर पर्सनल डिटेल्स चुराने की कोशिश करते हैं। ऐसे में ट्राई का ये नियम ऐसे स्कैमर्स पर लगाम लगाने में मदद करेगा। यही नहीं इस नियम के आने से आपको कोई भी फर्जी OTP भी नहीं आएंगे।

 

Scroll to Top