Kolkatta News: डॉक्टर मर्डर केस में आज पूरा बंगाल बंद, सड़क पर उतरे भाजपा नेता

Kolkatta News कोलकाता: कोलकाता में आरजी कर अस्तपताल की लेडी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर केस का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस केस को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। कल मंलगवार को पूरे बंगाल में नबन्ना मार्च किया गया। जिसके बाद आज पूरे बंगाल को 12 घंटे के लिए बंद करने का आह्वान किया है।

आपको बता दें कि भाजपा ने 28 अगस्त को आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंगाल बंद करने का ऐलान किया है। मंगलवार को नबान्न अभियान का आयोजन अपंजीकृत छात्र संगठन पश्चिम बंग छात्र समाज और संग्रामी जौथा मंच द्वारा किया गया था।

कितने बजे से कितने बजे तक रहेगा बंगाल बंद?
Kolkatta News बंगाल बंद की शुरुआत सुबह 6 बजे से हो चुकी है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहने वाली है। इस दौरान राजधानी कोलकाता में इसका असर देखने को मिल सकता है। बंद के दौरान लोगों से गुजारिश की गई है कि वे दुकानों को बंद रखें।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज