Krishak Unnati Yojana: आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि छत्तीसगढ़ में आप दलन तिलहन मक्का को दो फीट की रागी और कपास जैसी फसलों को पाने के लिए किसानों को राज्य की सरकार की तरफ से उन्नत योजना का फायदा दिया जा रहा है ऐसे किसानों को प्रति एकड़ ₹10000 की सहायता रकम दी जाएगी किसानों को डीबीटी के माध्यम से या रकम दी जाएगी बताया जा रहा है कि यह कृषि विभाग ने इसके विस्तृत दिशा निर्देश जारी करती है.
यह भी पढिये:-Bank New Rule :आरबीआई नया नियम बैंक अकाउंट होल्डर के लिए नहीं मुसीबत किस बैंक में है अकाउंट देख तो तुरंत बड़ा झटका
फसल विविधीकरण से बड़े की आत्मनिर्भरता यहां प्रदेश का अधिक कृषि क्षेत्र वर्ष पर आधारित है यहां मौसमीय स्थिरता और बढ़ती लागत के कारण किसानोन्नत बीच और वर्क और तकनीक में निवेश नहीं कर पाते ऐसे में कृषक उन्नति योजना किसानों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से शुरुआत की गई है यह स्कीम के अंतर्गत ध्यान छोड़कर अन्य फसलों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है जिससे फसल विविधीकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा
डीबीटी से मिलेगी सहायता
जो किसान एकीकृत किसान पोर्टलमें पंजीकृत है और गिरदावरी में उनके रग्बी की पुष्टि हो गई है उनको प्रति एकड़ ₹10000 की रकम दी जाएगी बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर डीबीटी के माध्यम से होगा वहीं धान बेचने वाले पंजीकृत किसानों को धान की किस्म के अनुसार अधिकतम 15351 तक की सहायता रकम मिलेगी.
जानिए कौन नहीं है योजना का पात्र
ट्रस्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां मंडल शासकीय संस्थान और कॉलेज इस योजना से फायदे से वंचित रहे की बीच उत्पादक किसानों द्वारा विक्रय किए गए धान बीज पर सहायता रकम का भुगतान बीज निगम के समन्वय से किया जाएगा और इस संबंध में जिले में को दो उड़द अरहर जैसी फसलों के बीच समितियां में उपलब्ध है किसान इन फसलों को अपना करके योजना का फायदा उठा सकते हैं
यह भी पढिये:-Raigarh Latest News: अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत: दोस्त ही निकला कातिल, चक्रधरनगर पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा