Langya Henipavirus :-सालभर में 5 रुपये से 1900 के पार पहुंचा यह शेयर, दमदार र‍िटर्न से न‍िवेशकों की चांदी

Langya Henipavirus in China: चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस ने पूरी दुनियाभर में तबाही मचाई. इससे दुनिया उबर भी नहीं पाई कि एक और खतरनाक वायरस चीन में मिला है. इस नए वायरस का नाम जूनोटिक लैंग्या है. बीते 8 अगस्त को चीन ने जूनोटिक लैंग्या वायरस के 35 मामलों की पुष्टि की. ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक नए प्रकार के हेनिपावायरस लैंग्या से चीन के शेडोंग और हेनान प्रांतों में लोगों को संक्रमित पाया गया है. आइए बताते हैं कि चीन से निकला ये नया वायरस कितना खतरनाक है.

जानवरों से फैल रहा है वायरस

द ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वायरस को Langya हेनिपावायरस, एलएवी भी कहा जाता है. इस वायरस की टेस्टिंग के लिए न्यूक्लिक एसिड टेस्टिंग विधि का इस्तेमाल किया जाएगा. ये वायरस खतरनाक हो सकता है. हेनिपावायरस लैंग्या वायरस जानवरों से फैल रहा है. ये वायरस इंसानों को संक्रमित कर सकता है.

क्या हैं वायरस के लक्षण?

बचाव ही है इलाज

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी इस वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है. लेकिन ये कितना खतरनाक हो सकता है अभी इस पर रिसर्च चल रही है. फिलहाल इससे घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन इससे बचाव के उपाय करने जरूरी हैं. अभी तक हेनिपावायरस लैंग्या वायरस के लिए कोई वैक्सीन नहीं बनी है. इसका बस एक ही इलाज है वो है खुद की देखभाल और बचाव के उपाय.

WHO ने कही ये बात

ताइवान के सीडीसी (CDC) के उप महानिदेशक चुआंग जेन-हिसियांग का कहना है कि वायरस में मानव से मानव में ट्रांसमिशन नहीं है. हालांकि अभी इसके बारे में रिसर्च जारी है. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, लैंग्या वायरस जानवरों और मनुष्यों में गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है और इसे जैव सुरक्षा स्तर 4 वायरस के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जिसमें मृत्यु दर 40-75 फीसदी के बीच है.

Scroll to Top