Lava Yuva 2 5G: Lava Yuva 2 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स…

Lava Yuva 2 5Gफोटोबजट सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। स्मार्टफोन मेकर कंपनी ने लावा ने साल 2024 खत्म होने से पहले अपने फैंस के लिए एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। लावा का लेटेस्ट फोन Lava Yuva 2 5G है। कंपनी ने इस फोन को Lava Yuva 2 4G के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में पेश किया है।

अगर आप लो बजट सेगमेंट में कोई दमदार स्मार्टफोन तलाश रह हैं तो आपके लिए यह स्मार्टफोन सबसे बेस्ट ऑप्शन रह सकता है। आप 10 हजार रुपये से कम कीमत में इसे खरीद सकते हैं। डेली रूटीन वर्क के लिए यह एक शानदार स्मार्टफोन हो सकता है।

 

 

लावा ने अपने इस स्मार्टफोन में UNISOC T760 चिपसेट दिया है। इस चिपसेट के साथ आप मल्टी टास्किंग के साथ साथ गेमिंग भी कर सकते हैं। मार्केट में इस स्मार्टफोन की सीधी टक्कर पोको, वीवो, मोटोरोला और सैमसंग के बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन से होने वाली है।

लावा ने Lava Yuva 2 5G को सिंगल वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया है। इस स्मार्टफोन में आपको 4GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिलती है। इसे खरीदने के लिए आपको 9,499 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इसमें आपको दो कलर ऑप्शन मिलते हैं जिसमें मार्बल ब्लैक और मार्बल वाइट ऑप्शन मौजूद हैं। इसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट के साथ साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Lava Yuva 2 5G में कंपनी ने 6.67 इंच की HD+ LCD पैनल वाली डिस्प्ले दी है। डिस्प्ले में आपको 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। डिस्प्ले में आपको 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है। इसमें आपको माइक्रोएसडी कार्ड का ऑप्शन मिलता है जिससे आप इसकी स्टोरेज को बढ़ा सकते है

Lava Yuva 2 5G में कंपनी ने 5000mAh बैटरी का सपोर्ट दिया है। आप इस स्मार्टफोन को 18W की फास्ट चार्जिंग से चार्ज कर सकते हैं। 10 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाला यह स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। खास बात यह है कि इसमें स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं।

 

 

Scroll to Top