lightning strikes पटना:बिहार के चार जिलों में पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बताया कि राज्य की राजधानी पटना और औरंगाबाद में तीन-तीन मौतें हुईं, जबकि नवादा और सारण में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौतों पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। कुमार ने लोगों से अपील की कि वे आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी परामर्श का पालन करें। राज्य के चार जिलों में बृहस्पतिवार को आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई थी।
जानें कैसा है बिहार का मौसम
lightning strikesप्रदेश के 26 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है और इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के लखनऊ से टर्फ लाइन गुजर रही है जिससे प्रदेश मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगस्त में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आज जिन जिलों में बारिश के लिए चेतावनी जारी की है उनमें किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और भागलपुर में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं, पटना, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, बांका, जमुई, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, गया, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।