liquor shop indore: नकाब पहने महिलाओं ने की तोड़ी शराब दुकान 15 लोग नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज

liquor shop indore: नकाब पहने महिलाओं ने की तोड़ी शराब दुकान आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि इंदौर में शराब ठेकेदार रमेश राय की दुकान पर बवाल हो गया यह दुकान पर महिलाओं ने विरोध जताते हुए बहुत ही जमकर के तोड़फोड़ की इस घटना में 15 लोग नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया थाना बाणगंगा क्षेत्र में नंद बाग की इस दुकान को लेकर लंबे समय से विरोध चल रहा था रहवासी इसका विरोध कर रहे थे उनके सब्र का बांध रविवार को टूट गया और उन्होंने पूरी दुकान तोड़ डाली .

यह भी पढिये:-Latest Raigarh News: चक्रधर नगर पोल्ट्री फार्म को डिसइंफेक्ट कर सैनिटाइजेशन सर्टिफिकेट किया गया जारी

नकाब बंदे महिलाओ ने की तोड़फोड़

बताया जा रहा है कि रहवासी का नेतृत्व और किसी से नहीं बल्कि क्षेत्र की महिलाओं ने ही किया है महिलाओं ने दुपट्टे से मुंह बांधकर उनके साथ कई रहवासी भी थे पहले शराबियों को भगाया रहवासी के हाथ में डंडे भी थे यह दुकान में गुस्से और जमकर के तोड़फोड़ की जो हाथ में लगा उसको तोड़ा दुकान के अंदर रखी बोतल फर्नीचर अन्य सामान को तोड़फोड़ कर दिया यह काफी देर तक चली इस दौरान महिलाएं बताती रही और कहां-कहां तोड़ना है इस पूरी तोड़फोड़ का वीडियो भी सामने आया है .

शराब की दुकान में तोड़फोड़

इंदौर की बाणगंगा क्षेत्र में शराब ठेकेदार रमेश चंद्र रॉय की दुकान पर रविवार रात को बवाल हुआ क्षेत्र की महिलाओं ने दुपट्टे से नकाब बांधकरविरोध प्रदर्शन किया और दुकान में जमकर के तोड़फोड़ की तोड़फोड़ में महिला होने शराबियों को भगाकर दुकान के अंदर रखी बोतल फर्नीचर तोड़ डालें इस मामले में 15 लोग पर नामजद और 50 लोगों पर केस दर्ज हुआ.

सरकारी दुकान में तोड़फोड़ अपराध

शराब की दुकान सरकारी ठेके होते हैं जिसके लिए लाइसेंस की फीस सरकार को दी जाती है बताया जा रहा है कि विरोध के बाद में आपकारी अधिकारियों ने ठेकेदार से बात करके दुकान का फ्रंट भी बदलवा दिया है और इस गली में कर दिया है इसके बाद में कुछ लोगों के द्वारा इसकी प्रायोजित विरोध करने की बात सामने आ रही थी यह दुकान जैसे ही खुली तो रविवार को यहां तोड़फोड़ हो गई.

यह भी पढिये:-Raigarh Local News: गांजा रेड की बड़ी कार्रवाई: 22 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, क्रेटा कार, बाइक समेत ₹21.20 लाख की संपत्ति जब्त

 

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज