Love Jihad:आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह पीड़िता का आरोप है कि 21 जुलाई को यूसुफ का दोस्त रवि भाट घर आया और वह बातचीत करने लगा और उसके बाद में चाय का बोल करके वहां बाइक से हाई कोर्ट लेकर आगया यूसुफ के दोस्त शिवम वर्मा शिवाय और मुबारक मिले आरोपी ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी और पीड़िता पर दबाव बनाया उसके बाद में दस्तावेजों पर साइन भी करवा दी और लव जिहाद की पीड़िता ने ब्लैकमेलिंग और धमकाने का आरोप लगाया है .
यह भी पढिये:-किसानों के लिए समितियों में खाद की कोई कमी नहीं
बताया जा रहा है कि तुकोगंज पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ में फिर को दर्ज किया गया आरोपियों ने जमानत के लिए पीड़िता को धमकाया और फोटो का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर के राजीनामलेख पर साइन करवा दी दुष्कर्म का आरोपी जेल में बंद कनाडिया रोड निवासी 20 वर्षी पीड़िता ने 12 जून को युसूफ खान के खिलाफ करना दिया थाना में दुष्कर्म और मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया जिसके बाद में मुकेश के नाम से दोस्ती कर यूसुफ ने पीड़िता से संबंध बनाए थे बाद में उसने पीड़िता को मुसलमान बनाने के लिए धमकाया युसूफ इस मामले में अभी तक जेल में ही बंद है.
हाई कोर्ट परिसर में कराए जबरदस्ती साइन
पीड़िता का यहां आरोप है कि 21 जुलाई को यूसुफ का दोस्त रवि भारत घर आया और बातचीत करने है चाय का बोल करके यहां बाइक से हाई कोर्ट लेकर के आया यहां यूसुफ के दोस्त शिवम वर्मा शिवाय और मुबारक भी मिले आरोपी तूने कहा कि यूसुफ को जेल से की बाहर निकाल लाना है उसके लिए तुमको साइन करने होंगे आरोपित रवि ने यहां कहा वह बीजेपी का नेताओं का करीब है .
चारों के खिलाफ मामला दर्ज
आरोपीय तो के उसके अश्लील फोटो और वीडियो बहुत प्रसारित करने की धमकी दी उसके बारे में पीड़िता पर आप बनाया कि दस्तावेजों पर साइन करवा लिए गुरुवार रात पीड़िता ने हिंदू संगठन के कार्य करता मानसी राजावत लकी कुलदीप को घटना बताइए और तू को वश थाना के चारों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई दुष्कर्म लव जिहाद प्रीत के साथ मारपीट
यह भी पढिये:-हमारी सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए संकल्पित है – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
7 thoughts on “Love Jihad आरोपी की रिहाई के लिए पीड़िता को धमकाया हाईकोर्ट परिसर में जबरदस्ती करवाए साइन”
Comments are closed.