LPG CYLINDER LATEST PRICE नई दिल्ली: घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है. नई कीमत आज (मंगलवार) से लागू होगी. घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 6 अक्टूबर 2021 के बाद बढ़े हैं. आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 899.50 रुपये से बढ़कर 949.5 रुपये हो गई है.
किस शहर में घरेलू LPG सिलेंडर का दाम कितना?
बता दें कि अगर आप अब मुंबई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर खरीदेंगे तो आपको 949.50 रुपये देने होंगे और अगर कोलकाता में आप घरेलू एलपीजी सिलेंडर लेंगे तो आपको 976 रुपये चुकाने होंगे. यहां पहले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 926 रुपये थी. इसके अलावा चेन्नई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 915.50 रुपये से बढ़कर 965.50 रुपये हो गई है.
ये भी पढ़ें- पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
लखनऊ और पटना में LPG सिलेंडर की क्या है कीमत?
LPG CYLINDER LATEST PRICE इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 938 रुपये से बढ़कर 987.5 रुपये हो गई है. वहीं बिहार के पटना में एक घरेलू एलपीजी सिलेंडर अब आपको 1039.5 रुपये में मिलेगा, जो पहले 998 रुपये का था.
पेट्रोल-डीजल के दाम में भी बढ़ोतरी
गौरतलब है कि डीजल-पेट्रोल के दाम में भी लंबे समय के बाद एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है. डीजल और पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे की तेजी आई है. बढ़ी हुई कीमतें आज (मंगलवार) से लागू हो गई हैं.
जान लें कि थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल के दाम बहुत ज्यादा बढ़ चुके हैं. इसमें अचानक बड़ी बढ़ोतरी हुई है, सीधे 25 रुपये का इजाफा किया गया है. दिल्ली में थोक उपभोक्ताओं को डीजल 115 रुपये प्रति लीटर की कीमत से बेचा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Fixed Deposits: SBI ने ब्याज दर बढ़ाकर ग्राहकों को दिया तोहफा!
बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी क्रूड ऑयल के महंगा होने की वजह से हुई है. मौजूदा पेट्रोल-डीजल की कीमतें तब की हैं, जब क्रूड ऑयल 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब था. अभी क्रूड ऑयल की कीमत गिरावट के बाद भी 100 डॉलर प्रति बैरल है.