Lumpy Virus से मर रही हैं गाये! बीकानेर मे हालात भयावह! लाशो की वजह से पांच किमी दूर से ही आने लगती है बदबु।

Lumpy virus राजस्थान समेत कई राज्यों में लंपी बीमारी कहर बरपा रही है। गोवंश में फैले इस वायरस की तुलना इंसानों के लिए जानलेवा रहे कोरोना वायरस से की जा रही है। राजस्थान और गुजरात में तो इस बीमारी के कारण हजारों की संख्या में गोवंश की मौत हो चुकी है।

हालात यह हैं कि संख्या अधिक होने के कारण गोवंश को दफनाने के बजाय खुले में फेंका जा रहा है। इससे रिहायशी इलाकों में बदूब फैल रही है। इंसानों के लिए नई बीमारी का खतरा पैदा हो रहा है। राजस्थान के करीब दस जिलों में लंपी कहर ढा रही है। राजस्थान में बीते करीब एक माह में 50 हजार से ज्यादा गोवंश की मौत हुई है।

 

लम्पी से मर रही हैं गाये! बीकानेर मे हालात भयावह! लाशो की वजह से पांच किमी दूर से ही आने लगती है बदबु।
लम्पी से मर रही हैं गाये! बीकानेर मे हालात भयावह! लाशो की वजह से पांच किमी दूर से ही आने लगती है बदबु।

बीकानेर में हर रोज 300 गायें मर रहीं

जोधपुर, जालोर, पाली और बीकानेर में हालात सबसे अधिक खराब हैं। बीकानेर में तो हालात इन दिनों भयावह हैं। शहर के आसपास के इलाकों में हर दिन करीब 300 गाेवंश की मौत हो रही है। वहीं, प्रशासन और स्थानीय लोग गायों और दूसरे मरे जानवरों को शहर से ही करीब दस किलोमीटर दूर जोड़बीड़ के खुले डंपिंग यार्ड में फेंक रहे हैं।

जोड़बीड़ का यह इलाका जानवरों के डंपिंग यार्ड के लिए ही चिह्नित है। ये पूरा एरिया गिद्धों के लिए जाना जाता है। यहां पहले भी मरे ऊंटों और जानवरों को गिद्धों के लिए डाला जाता रहा है, लेकिन इस बार जानवरों की संख्या अधिक है। इससे यहां चारों ओर गोवंश की लाशें फैल गई हैं और गिद्धों की संख्या फिलहाल यहां कम होने से शव सड़ रहे हैं।

Also Read  सड़कों की मरम्मत व सुधार कार्य तेजी से पूरा करने जुट जाए सभी संबंधित विभाग-कलेक्टर श्रीमती रानू साहू

Lumpy virus बदबू ऐसी है कि 5 किलोमीटर तक ठहरना मुश्किल है। इस एरिया के आसपास के गढ़वाल, सुरधना, किलचू, आंबासर, नैनो का बास, गीगासर की 50 हजार की आबादी बदबू से काफी परेशान है। वहीं, लूणकरनसर (बीकानेर) में नेशनल हाईवे से कुछ दूरी पर ही गायों की लाशें बिखरी हुई देखी जा सकती हैं। ऐसे ही हालात महाजन, अरजनसर, खाजूवाला, छत्तरगढ़ के आसपास हैं।

Scroll to Top