महिंद्रा ने हाल ही में अपनी दो जबरदस्त लुक्स वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियां Mahindra XEV 9e और Mahindra BE 6e लॉन्च की हैं। हालांकि इनकी डिलीवरी कंपनी 2025 में करेगी, लेकिन इनकी एक झलक के ही लोग दीवाने हो गए हैं। इनके न्यू जनरेशन फीचर्स के चलते इन गाड़ियों ने यंगस्टर्स को अपना दीवाना बना दिया है। दरअसल, कंपनी अपनी इस कार में एंबिएंट लाइटिंग दे रही है, जिसमें इसके फ्रंट और टेलाइट पर ये कार में चल रहे म्यूजिक के साथ ब्लिंक होती है।
इन एंबिएंट लाइट को राइडर अपनी पसंद के अनुसार इसके कलर्स चेंज कर सकता है। सोशल मीडिया पर इसकी कई वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें लोग कार के इस फीचर को पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा कार में 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले, ऑटो अडजस्टिंग हेडअप डिस्प्ले विजन, मल्टीपल ड्राइव मोड और कनेक्टेड कार जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
बोल्ड फ्रंट लुक और बड़ा बूट स्पेस
Mahindra XEV 9e की लंबाई 4789 एमएम और ग्राउंड क्लियरेंस 207 एमएम का है, जिससे ये गाड़ियां कम जगहों और टूटी सड़कों पर आसानी से चलाई जा सकती हैं। जानकारी के अनुसार इन धाकड़ एसयूवी में 195 लीटर का फ्रंक स्पेस और 663 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। यहां बता दें कि Mahindra BE 6e की लंबाई 4371 एमएम और बूट स्पेस 455 लीटर का है, जिससे इसमें ज्यादा सामान रखकर लंबे रूट पर आसानी से सफर कर सकते हैं।
Mahindra XEV 9e की कीमत
कंपनी Mahindra XEV 9e को शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम प्राइस) 21.90 लाख रुपये में ऑफर कर रही है। वहीं, Mahindra XEV BE 6e को कंपनी (एक्स शोरूम प्राइस) 18.90 लाख रुपये में ऑफर कर रही है। कार में 19 और 20 इंच के अलॉय व्हील का ऑप्शन मिलेगा। इन गाड़ियों में 59 kWh और 79 kWh तक का बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का ऐसा दावा है कि फास्ट चार्जर से ये गाड़ियां महज 20 मिनट में 20 से 80 पर्सेंट तक चार्ज हो जाती हैं।