Mainiyan Samman Yojana: यहाँ के महिलाओं को मिली बड़ी सौगात, खाते में ट्रांसफर किए इतने हजार रुपए

Mainiyan Samman Yojana झारखंड : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव के पूर्व मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत करके राज्य की लाखों महिलाओं के लिए बड़ा कदम उठाया। इस योजना के तहत सीएम हेमंत सोरेन ने रिमोट का बटन दबाकर योजना के लिए निबंधित पलामू प्रमंडल के तीनों जिलों की महिलाओं के खाते में 1,000-1,000 रुपए ट्रांसफर किए।

Mainiyan Samman Yojana विधानसभा चुनाव के पहले सीएम हेमंत सोरेन ने रविवार को बड़ी योजना की लॉचिंग की। झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 21-50 वर्ष की महिलाओं और युवतियों के बैंक खाते में सालाना 12 हजार ट्रांफसर किए जाएंगे। इस योजना को चुनाव के पहले मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज