Mann ki Baat: पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 93वें एपिसोड को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 28 सितंबर को अमृत महोत्सव का एक विशेष दिन आ रहा है. इस दिन हम भारत मां के वीर सपूत भगत सिंह जी की जयंती मनाएंगे. भगत सिंह जी की जयंती के ठीक पहले उन्हें श्रद्धांजलि स्वरुप एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है. यह तय किया है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम अब शहीद भगत सिंह जी के नाम पर रखा जाएगा.

Mann ki Baat: पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट
Mann ki Baat: पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट

Sign Language पर कही ये बात

 

प्रधानमंत्री मोदी ने Sign Language के बारे में बात करते हुए कहा, ‘बहुत से ऐसे भी लोग हैं जो या तो सुन नहीं पाते, या, बोलकर अपनी बात नहीं रख पाते. ऐसे साथियों के लिए सबसे बड़ा सम्बल होती है, Sign Language. लेकिन भारत में बरसों से एक बड़ी दिक्कत ये थी कि Sign Language के लिए कोई स्पष्ट हाव-भाव तय नहीं थे, standards नहीं थे. इन मुश्किलों को दूर करने के लिए ही वर्ष 2015 में Indian Sign Language Research and Training Center की स्थापना हुई थी. दो दिन पहले यानी 23 सितंबर को Sign Language Day पर, कई स्कूली पाठ्यक्रमों को भी Sign Language में Launch किया गया है. Sign Language के तय Standard को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी काफी बल दिया गया है.’

पैरा स्पोर्ट्स को लेकर कही ये बात

 

उन्होंने कहा, ‘आज भारत Para Sports में भी सफलता के परचम लहरा रहा है. हम सभी कई Tournaments में इसके साक्षी रहे हैं. आज कई लोग ऐसे हैं, जो दिव्यांगों के बीच Fitness Culture को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने में जुटे हैं. इससे दिव्यांगों के आत्मविश्वास को बहुत बल मिलता है.’

 

Also Read।  Gold Price Today: नवरात्रि से पहले सोना और चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, जानिये लेटेस्ट प्राइस

राष्ट्रीय खेलों का किया जिक्र

 

PM Modi Mann Ki Baat प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय खेलों का जिक्र करते हुए कहा, ’29 सितंबर से गुजरात में National Games का आयोजन हो रहा है.’ ये बड़ा ही खास मौका है, क्योंकि National Games का आयोजन, कई साल बाद हो रहा है.’ कोविड महामारी की वजह से पिछली बार के आयोजनों को रद्द करना पड़ा था. इस खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले हर खिलाड़ी को मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं. इस दिन खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए मैं उनके बीच में ही रहूंगा.’

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज