Manoj Bajpayee पर टूटा दुखों का पहाड़….

Manoj Bajpayee mother Passed Away: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के लिए आज का दिन बहुत बुरा रहा. आज एक्टर की मां गीता देवी (Geeta Devi) का निधन हो गया है. आज सुबह ही मनोज की मां गीता देवी (Manoj Bajpayee mother Geeta Devi) का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से मनोज बाजपेयी की मां बीमार थीं और उनका दिल्ली के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. आज सुबह अस्पताल में ही गीता देवी ने अपनी आखिरी सांसें लीं. अपनी मां के निधन से मनोज बायपेयी और उनका पूरा परिवार शोक में है. सोशल मीडिया पर मनोज के लिए कमेंट्स और की बरसात हो रही है.

 

Also Read Raigarh news: पत्नी को पड़ोसी के घर टमाटर मांगने जाने से मना किया पति, नहीं मानी तो डंडे से मारकर किया हत्या..

 

माता-पिता के बेहद करीब थे मनोज

Manoj Bajpayee mother Passed Away मनोज बायपेयी जितने बेहतरीन एक्टर हैं उतने ही अच्छे बेटे भी रहे. हालांकि, वो इससे पहले अपने पिता राधाकांत बाजपेयी को खो चुके हैं. आपको बता दें कि पिछले साल ही मनोज बाजपेयी के पिता का देहांत हुआ था और अब साल भर बाद ही एक्टर ने अपनी मां को भी खो दिया. एक साल में ही मनोज के सिर से माता और पिता दोनों का सारा उठ गया. मनोज बाजपेयी अपने माता-पिता दोनों के ही बेहद करीब थे. ऐसे में उनके चले जाने से एक्टर बहुत सदमे में हैं. ये कहना गलत नहीं है कि ये मनोज की फैमिली के लिए बहुत ही मुश्किल वक्त है.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज