Maruti कारों पर बंपर डिस्काउंट, मिल राहा है इतना डिस्काउंट..

त्योहारी सीजन नजदीक आने के साथ ही कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स की बरसात होने लगी है. मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बलेनो सहित चुनिंदा नेक्सा कारों पर छूट दे रही है. देश की अग्रणी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी नकद छूट, कॉर्पोरेट लाभ और एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है, जो 65000 रुपये तक के हैं.

Maruti Suzuki Baleno: बलेनो नेक्सा ब्रांड की सबसे सफल कार है. पिछले महीने अगस्त में यह देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही थी. पेट्रोल 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्टेप एएमटी और सीएनजी सहित बलेनो की पूरी रेंज पर 35,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.

 

बलेनो के ऑफर में एक्सचेंज बोनस, उपभोक्ता लाभ और 5,000 रुपये की स्पेशल त्योहारी छूट शामिल है, जो 2 सितंबर से 19 सितंबर तक बुकिंग पर मिलेगी. बता दें कि बलेनो रेंज 6.61 लाख रुपये से शुरू होकर 9.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.

Maruti Suzuki Ignis: इग्निस पर सबसे ज्यादा 65,000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है, जो मैनुअल वेरिएंट्स पर उपलब्ध है. वहीं, ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर 55,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.

 

 

Scroll to Top