मारुति सुजुकी अपनी नई इनविक्टो प्रीमियम एमपीवी को आने वाली 5 जुलाई को लॉन्च करने वाली है. बता दें कि यह इनोवा हाईक्रॉस का री-बैज वर्जन होगी. इसका इंटीरियर लेआउट और फीचर्स इसके डोनर मॉडल (इनोवा हाईक्रॉस) के जैसा ही रह सकता है. इसे इनोवा हाइक्रॉस ZX (O) पर आधारित केवल टॉप-एंड अल्फा प्लस ट्रिम में ही लॉन्च किया जा सकता है. यह काफी फीचर लोडेड एमपीवी होगी. हमने इसमें मिलने वाले कुछ संभावित फीचर्स की लिस्ट तैयार की है, देखिए.
इनविक्टो के फीचर्स (संभावित)
1. वायरलेस एप्पल कारप्ले
2. वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो
3. 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
4. डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल
5. 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम
6. सेकंड रो के लिए पावर्ड लेग रेस्ट
7. 360-डिग्री कैमरा
8. मेमोरी फ़ंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट
9. पैनोरमिक सनरूफ
10. टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
11. व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल
12. हिल होल्ड असिस्ट
13. 6 एयरबैग
14. वेंटिलेटेड सीट्स
15. ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री