Money Fraud News 2025: छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के साथ लाखो की ठग्गी, जाने क्या है मामला छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के एक भाजपा नेता से कथित तौर पर 41.3 लाख रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि दो लोगों ने उन्हें राज्य के खनिज विकास निगम में शीर्ष पद दिलाने का वादा किया था। एक अधिकारी ने बताया कि संतोष कटारिया (64) की शिकायत के आधार पर केशकाल पुलिस स्टेशन में काजल जोशी उर्फ कोमल इंगुले और राजीव सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर के अनुसार, भाजपा की कोंडागांव जिला इकाई के कोर ग्रुप सदस्य कटारिया ने आरोप लगाया है कि रायपुर निवासी सोनी ने उनका परिचय काजल जोशी से कराया था। कटारिया इससे पहले अविभाजित मध्य प्रदेश में भाजपा की उत्तर बस्तर जिला इकाई के अध्यक्ष थे। आईये जानते है इसकी जानकरी।
यह भी पढ़े: CG Axis Bank Fraud:छत्तीसगढ़ में एक्सिस बैंक की शाखा में करोड़ों रुपए की वित्तीय धोखाधड़ी एक सप्ताह से फरार है आरोपी अधिकारी
Claimed to be an RSS official
आरएसएस का पदाधिकारी होने का दावा किया पिछले साल 12 अगस्त को जोशी ने नागपुर और दिल्ली का निवासी और भाजपा व आरएसएस का पदाधिकारी होने का दावा करते हुए उनसे मोबाइल फोन पर संपर्क किया था। कटारिया ने 20 जुलाई को पुलिस में दर्ज कराई अपनी शिकायत में कहा कि जोशी ने यह भी दावा किया कि उसके केंद्रीय मंत्रियों और छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों से अच्छे संपर्क हैं। कटारिया ने अपनी शिकायत में कहा कि जोशी ने उन्हें 3 करोड़ रुपये के बदले खनिज विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त कराने में मदद की पेशकश की थी। ये था पूरा मामला।
यह भी पढ़े: CG DA Hike: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को और किसानों को मिलेगा साय कैबिनेट बैठक में बड़ा तोहफा
20 लाख रुपये नकद Rs 20 lakh in cash
लाख रुपये नकद बीजेपी नेता ने कहा कि “मैंने उनसे कहा कि मैं इतनी बड़ी रकम तुरंत नहीं जुटा सकता, लेकिन मैं 20 लाख रुपये दे सकता हूं। 20 अगस्त, 2024 को मैंने दिल्ली में काजल जोशी को 20 लाख रुपये नकद दिए। 19 सितंबर को मैंने उनके द्वारा दिए गए क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके व्हाट्सएप के ज़रिए 1.3 लाख रुपये ट्रांसफर किए। उन्होंने कहा, “अक्टूबर 2024 में मैंने रायपुर के एक होटल में जोशी और सोनी को 20 लाख रुपये नकद दिए। Rs 20 lakh in cash.