MP NEWS: मध्य प्रदेश के बालाघाट में जिले में बिरसा थाना क्षेत्र के गर्राटोला के पास आज सुबह बड़ा हादसा हुआ है.दरअसल, सर्चिंग के लिए निकले सीआरपीएफ के जवानों की गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक जवान की मौत हो गई है, और 4 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल जवानों को फिलहाल इलाज के लिए गोंडिया लाया गया है.
सूचना के अनुसार :-
मिली जानकारी के मुताबिक आज यानि रविवार सुबह करीब 6.00 बजे बिरसा थाना क्षेत्र से सीआरपीएफ 7 BN डी कंपनी मछुरदा एरिया डामिनेशन के लिए निकले थे. इसी दौरान पाथरी से सुंदरवाही के बीच कुदान गांव के पास अनियंत्रित होकर पलटी. इस हादसे में एक कॉस्टेबल की मौत हो गई है.
हादसे में ये जवान घायल..??
1-एएसआई यदुनंदन पासवान
2- इंस्पेक्टर उमेश
3- एएसआई बिरजू दास
4- आर. राकेश
Read more:भूकंप के झटकों से दहला असम और जम्मू-कश्मीर, जानिए रियेक्टर स्कैल में कितनी रही तीव्रता
छत्तीसगढ़ के जवान की मौत
घायल हुए सभी जवानों को इलाज के लिए गोंदिया रेफर कर दिया गया है. इस हादसे में छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के रहने वाले 22 साल के कॉस्टेबल तारकेश्वर टी की मौत हो गई है. जवान के पार्थिक शरीर को सीएचसी बिरसा में फिलहाल सुरक्षित रखा गया है.