MP Weather Update: चेतावनी हुई जारी वेदर सिस्टम से रुक रुक कर हो रही बारिश की संभावनाओं में 159 म नौगांव में 83 टीकमगढ़ में 36 नरसिंहपुर में 23 दतिया में 21 जबलपुर में 15 दमोह में 14 रायसेन में आठ सागर एवं सतना में 7 पचमढ़ी में चार भोपाल एवं शिवपुरी में 3 एमएम बारिश को रिकॉर्ड किया गया मौसम वैज्ञानिकों की जानकारी के मुताबिक रविवार सोमवार को ग्वालियर चंबल सागर भोपाल उज्जैन संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना है और ग्वालियर चंबल में कही गई अति भारी बरसात भी हो सकती है ।
यह भी पढिए:-Navodaya Vidyalaya Admission: नवोदय विद्यालय में शुरू हुए एडमिशन जाने लास्ट डेट करे रजिस्ट्रेशन
ग्वालियर अशोक नगर शिवपुरी भिंड शिवपुर मुरैना सागर निवाड़ी टीकमगढ़ पन्ना दमोह छतरपुर भोपाल विदिशा सीहोर राजगढ़ रायसेन उज्जैन नीमच देवास रतलाम मंदसौर शाजापुर और आगर मालवा सहित 26 जिलों में भारी बारिश के असर है ग्वालियर शिवपुरी गुना दतिया अशोक नगर मुरैना बिना और शिवपुर सहित आठ जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है।
यहां बना चक्रवात
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकने मानसून रोने का वर्तमान में सूरतगढ़ सीकर ग्वालियर सिद्धि डालटेनगंज से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है हरियाणा पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है एक द्रोणी का उत्तरी हरियाणा से लेकर के बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है जो दक्षिणी उत्तर प्रदेश पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश झारखंड पश्चिम बंगाल के गैंग क्षेत्र से होकर के जा रही है ।
रुक-रुक के हो रही बारिश
एक पश्चिमी विकशॉप जम्मू के आसपास द्रोणिका के रूप में एक्टिव है अलग-अलग स्थान पर एक्टिव इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला बना हुआ है मौसम विशेषज्ञ शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब मध्य प्रदेश में एक्टिव चक्रवात कमजोर पड़ गया है ।
24 घंटे में 203.6 मिलीमीटर बरसात
पिछले 24 घंटे के दौरान शनिवार सुबह 8:30 बजे तक रीवा में 203.6 सीधी में 185.2 खजुराहो में 140.4 टीकमगढ़ और नौगांव में 96 सतना में 81 नरसिंहपुर में 77 सागर में 54.6 उमरिया में कौन दशमलव 8 मंडल में 28.6 नर्मदा पुरम में 21.2 पचमढ़ी में 21 रायसेन में 19 दिसंबर को भोपाल में 8.7 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड।
यह भी पढिए:-Ishan Uday Scholarship 2025: इन स्टूडेंट को मिल रहा ₹8000 स्कॉलरशिप हर महीना करें आवेदन उठाये फायदा
2 thoughts on “MP Weather Update: मध्य प्रदेश मे भारी बारिश को लेकर चेतावनी हुई जारी वेदर सिस्टम से रुक रुक कर हो रही बारिश”
Comments are closed.