MP Weather Update: एमपी में यह दो सिस्टम एक्टिव होने से 21 जिलों में भारी बारिश से तबाही जानिए मानसून मीटर

MP Weather Update: एमपी में यह दो सिस्टम एक्टिव होने से 21 जिलों में भारी बारिश से तबाही जानिए मानसून मीटर आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश में सोमवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा मंडल में 9 घंटे में 2 इंच पानी गिर सकती खरगोन में टीकमगढ़ उमरिया में आधा इंच बारिश हुई मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि भोपाल दतिया गुना ग्वालियर इंदौर रतलाम से ऊपर शिवपुरी उज्जैन छिंदवाड़ा जबलपुर खजुराहो सागर शिवानी सीधी बालाघाट सीहोर शाजापुर आगर मालवा देवास राजगढ़ और विदिशा सहित कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहा.

यह भी पढिये:-Latest Raigarh News: रायगढ़ को विकास की राह पर लगातार आगे ले जाने के लिए काम करेंगे- वित्त मंत्री.ओ.पी.चौधरी 

मध्य प्रदेश के शहरों का तापमान

मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि प्रदेश की पांच प्रमुख बड़े शहरों में भोपाल में 32 डिग्री सेल्सियस इंदौर में 30 डिग्री तथा ग्वालियर में 34 डिग्री सेल्सियस उज्जैन में 33 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर में 32 डिग्री सेल्सियस तापमान को रिकॉर्ड किया गया है बारिश के कारण कई शहरों के तापमान में भी गिरावट आई है.

पचमढ़ी में दिन का तापमान 25.4 डिग्री तक के आ गया है देवरा 35.4 डिग्री सीधी में 34.2 डिग्री कल्याणपुर में 31 दिसंबर 3 डिग्री रीवा में 32.4 डिग्री और खजुराहो में 32.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है . सोमवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 35% 4 डिग्री सेल्सियस देवरा में दर्ज किया गया.

मध्य प्रदेश का मानसून मीटर

मध्य प्रदेश में इन दोनों मानसून अपने पूरे रंग में है इस कारण पूरे प्रदेश में कहीं हल्की बरसात तो कहीं मसाला आधार बारिश हो रही है सोमवार को मध्य प्रदेश के बड़ौदा में 174 मिमी सबलगढ़ में 152 मिलीमीटर खातेगांव में 140 मिमी सतवास में 112 मिलीमीटर पिपलोदा में 108 मिली मीटर बागली में 107 मिनी और बदरवास में 105 मिलीमीटर 40 को रिकॉर्ड किया गया.

एमपी में मौसम का पूर्वानुमान

मध्य प्रदेश में मौसम की जानकारी के मुताबिक प्रदेश में तो मौसम प्रणालियों एक्टिव हो गई है एक चक्रवर्ती सिस्टम उत्तरी मध्य प्रदेश के पास बना हुआ है और एक तरफ लाइन उत्तरी मध्य प्रदेश से बंगाल की खाड़ी की तरफ जा रही है इसके अलावा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है जो प्रदेश में ज्यादा प्रभावित होगा अगले दो दिनों तक के इंदौर और आसपास के जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी है.

यहां के लिए अलर्ट किया जारी

मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक भोपाल रायसेन सीहोर ग्वालियर दतिया भिंड मुरैना उज्जैन देव शाजापुर रतलाम नीमच मंदसौर आगर मालवा राजगढ़ विदिशा गुना अशोकनगर शिवपुरी और शिवपुरी जिले में अत्यधिक भारी बारिश जारी किया गया है.मौसम विभाग में सीहोर अलीराजपुर झाबुआ धार इंदौर देवास शाजापुर सिंगरौली सीधी रीवा मऊगंज सतना कटनी जबलपुर पन्ना दमोह नर्मदा पुरम में तो बुरहानपुर खंडवा खरगोन बड़वानी अनूपपुर शहडोल उमरिया डिंडोरी नरसियापुर छिंदवाड़ा सिवनी मंडला और बालाघाट मैहर पांढुर्णा जिलो में को जारी किया गया है.

यह भी पढिये:-Latest Raigarh News: खाद्य पदार्थों की बिक्री में हो स्वच्छता और गुणवत्ता, नियमित रूप से करें जांच-कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल

One thought on “MP Weather Update: एमपी में यह दो सिस्टम एक्टिव होने से 21 जिलों में भारी बारिश से तबाही जानिए मानसून मीटर

Comments are closed.