Navratri 2022: नवरात्रि में अष्टमी, नवमी पर जरूर करें ये मिलेगी सुख-समृद्धि काम

Sharadiya Navratri : आज के इस भौतिकवादी युग में ऐसा कोई नहीं है,जो किसी न किसी समस्या से ग्रस्त न हो. नवरात्रि के पवित्र दिन चल रहे हैं, ऐसे में आपको इन उपायों को करके अपने कष्टों का निवारण करते हुए मां भगवती की कृपा से सुख समृद्धि और धन वैभव प्राप्त कर सकते हैं. प्रत्येक हिंदू परिवार में नवरात्र पर कलश स्थापना और अष्टमी या नवमी पर हवन किया जाता है. इस हवन में पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ शामिल होकर आहुतियां अवश्य ही दीजिए. आहुति देने के साथ ही मां भगवती से प्रार्थना करें कि हे मां मेरे कष्टों को दूर कर, मेरे रुके हुए और बिगड़े कामों को बनाएं, आपकी बड़ी कृपा होगी. आप निश्चित जानिए कि अग्निदेव आपकी समस्या को मां दुर्गा तक पहुंचाकर समाधान अवश्य ही कराएंगे.

Navratri 2022: नवरात्रि में अष्टमी, नवमी पर जरूर करें ये मिलेगी सुख-समृद्धि काम
Navratri 2022: नवरात्रि में अष्टमी, नवमी पर जरूर करें ये मिलेगी सुख-समृद्धि काम

हवन में हों शामिल

 

यदि आप किन्हीं कारणों से अपने परिवार के साथ नहीं हैं तो आप जहां भी रहते हों, वहां के आसपास कोई मंदिर तो अवश्य ही होगा. आप उस मंदिर में जाइए और वहां के पुजारी से आग्रह करिए कि मैं भी समिधा की कुछ आहुतियां डालना चाहता हूं. उनकी अनुमति लेकर कम से कम 11 आहुतियां तो अवश्य ही दें, आपकी मनोकामना अवश्य ही पूरी होगी और आपको मां भगवती की कृपा से सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति होगी.

Also Read भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, टी20 वर्ल्ड कप में ये बड़ी खिलाड़ी का एंट्री

 

बहुत काम का है प्रयोग

 

Sharadiya Navratri कोई मनोकामना है और प्रयास करने के बाद भी पूरी नहीं हो रही है तो अष्टमी के दिन शिव मंदिर में सुबह जल्दी जाकर, वहां की साफ-सफाई करें. महादेव के शिवलिंग में जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, शहद से अभिषेक करने के बाद फिर अंत में एक बार जल से अभिषेक कर साफ करें और इत्र, चंदन लगाकर उनका श्रृंगार करें. उसी दिन रात में मंदिर में या घर पर घी से हवन कर ‘ओम नमःशिवाय’ मंत्र की 108 आहुतियां दें. हवन के बाद रुद्राक्ष या स्फटिक की माला से 40 दिनों तक रोज ‘ओम नमःशिवाय’ की पांच माला करें तो आप पर मां भगवती की कृपा होगी और मनोकामना पूर्ण होगी.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज