New Delhi Railway Station: आजादी के अमृत महोत्सव के साथ पूरे देश में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी है. इस संकल्प में अब भारतीय रेलवे (Indian Railways) का योगदान भी शामिल है. जिसके तहत भारत के सबसे प्रतिष्ठित रेलवे स्टेशनों में से एक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) को जल्द ही नया रूप देने की तैयारी है. रेल मंत्रालय (Railway Ministry) ने नई दिल्ली स्टेशन (New Delhi Railway Station) के पुनर्विकास के लिए प्रस्तावित डिजाइन को साझा किया है. जिसे देख नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की भव्यता का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है. सोशल मीडिया पर इसे लोग जमकर पसंद कर रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार अब देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास कर रही है. अब रेल मंत्रालय ने ट्विटर पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए प्रस्तावित डिजाइन साझा की है. डिजाइन के साथ रेल मंत्रालय ने लिखा, ‘एक नए युग की शुरुआत: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए प्रस्तावित डिजाइन.’
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के नए प्रोजेक्ट में इसे स्टेशन परिसर और व्यावसायिक विकास के तहत दो भागों में बांटा गया है. स्टेशन परिसर के अंतर्गत आधुनिक सुविधाओं से लैस गुंबद के आकार वाली नई इमारत का निर्माण होगा. इसमें आगमन और प्रस्थान के दो-दो रास्ते होंगे. इतना ही नहीं, नई रेलवे इमारत के साथ ही रेलवे ऑफिस और अन्य जरूरी चीजें भी बनाई जाएंगी.

Also Read Kapil Sharma Show में नजर आए Akhshay Kumar, एक्टर ने शो में खोला कई राज
New Delhi Railway Station रेल मंत्री ने फ्यूचर के इस प्रस्तावित मॉडल की तस्वीरों को अमृत काल का स्टेशन बताया है. वहीं रेल मंत्रालय के इस ट्वीट के बाद इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इंटरनेट पर कुछ नेटिजंस ने इसके डिजाइन की तारीफ करते हुए इसे बड़ा ही ब्यूटीफुल बताया है. तो कुछ यूजर्स का कहना है कि ऐसी अजीबोगरीब डिजाइन की जरूरत ही नहीं थी. वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘नई दिल्ली की गर्मी में कांच की इमारत’ विकास दिखाने के नाम पर ऐसे सौंदर्य पर पैसा बर्बाद करना. इसकी कोई उपयोगिता नहीं है.’
1 thought on “New Delhi Railway Station बदलने जा रहा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का रूप, जारी हुईं तस्वीरें”
Comments are closed.