Raigarh News:धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर- बड़ी छूट से हुई बड़ी बचत, एक साल में जिलेवासियों को पौने चार करोड़ का लाभ

Raigarh News शासन द्वारा लोगों को महंगी दवाईयों से राहत और स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तार करते हुए श्री धन्वंतरी जेनेरिक दवा दुकानों की शुरूआत की गई थी। जिसका आज एक वर्ष पूर्ण हो चुका है और लोगों के बीच इस योजना का बेहतर रिस्पांस मिल रहा है। जिसका सीधा लाभ जिलेवासियों को अब तक पौने चार करोड़ रुपये का मिल चुका है। वर्तमान में जिले के कुल 8 स्थानों में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। जहां लोगों को सस्ती दरों पर उच्च गुणवत्ता की जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। जिले में धन्वंतरी जेनेरिक दवा दुकानों में 51 से लेकर 71.10 प्रतिशत छूट के साथ दवाईयां उपलब्ध है।

 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। यही कारण हैं कि लोगों को रियायती दरों में उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए बीते एक वर्ष पूर्व 20 अक्टूबर 2021 को श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना की शुरूआत की गई थी।

रायगढ़ के अशर्फी देवी धन्वंतरी दवाई दुकान में दवा खरीदने आये कोतरा रोड निवासी श्री रामचंद्र शर्मा ने बताया कि यह सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है जिससे लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है। कंपनी के हिसाब से दवाओं के नाम अलग हो सकता है, लेकिन उक्त दवाइयों के फार्मुले एक ही होते है। उन्होंने बताया कि वे शुगर के मरीज है इसलिए वो धन्वंतरी के नियमित ग्राहक है, यहां उन्हें दवाइयां सस्ती एवं अच्छी मिलती है। उन्होंने जिलेवासियों को धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स से ही दवा खरीदने के लिए आग्रह किया। इसी तरह औराभाटा निवासी श्री जैनम पटेल कहते है कि सरकार ने सस्ती दवा दुकान खोलकर अच्छी योजना प्रारंभ की है। इससे लोगों को सस्ती दवाएं उपलब्ध हो रही है। जिसका लाभ मैं ले रहा हूं और सभी इस योजना का लाभ ले। बासनपाली निवासी श्रीमती गीता यादव बताती है कि डॉक्टर की सलाह पर मैं पहली बार धन्वंतरी से दवाईयां खरीदी। धन्वंतरी की दवाईयां तो अच्छी है, साथ ही अन्य दवाई दुकानों से सस्ती है।

अब तक साढ़े 5 करोड़ से ऊपर की हुई दवा बिक्री
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल जब से श्री धन्वंतरी मेडिकल सस्ती दवा दुकान जिले में प्रारंभ हुई है तब से आज दिनांक तक कुल 5 करोड़ 64 लाख 7 हजार 828 रुपये की दवाई बिक्री हो चुकी है। जिसमें मिली छूट से जनसामान्य को 3 करोड़ 84 लाख 27 हजार 63 रुपये का फायदा हुआ है।

 

यह भी पढ़ें Rishi Sunak: ब्रिटेन के पीएम बनने की रेस में फिर सबसे आगे हैं ऋषि सुनक

 

8 दवा दुकानें हो रही संचालित
Raigarh News वर्तमान में रायगढ़ जिले में 8 दवा दुकानें संचालित हो रही हैं। जिसमें रायगढ़ शहर में दो दवा दुकानें एक अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय व दूसरा पुराना सारंगढ़ बस स्टैण्ड में चल रहा है। वहीं जिले के सभी नगरीय निकाय मुख्यालय धरमजयगढ़, पुसौर, लैलूंगा, किरोड़ीमलनगर, घरघोड़ा, एवं खरसिया में दवा दुकान चल रही है।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज