भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मुकाबला हो गया है, जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है, अब दो मैच और बाकी हैं। इस वनडे सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका से ही टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज भी होगी। इसके लिए अभी तक टीमी इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है। इस बीच टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने वापसी की तैयारी कर ली है। खबर है कि वे पूरी तरह से फिट हैं और जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे हार्दिक पांड्या
एशिया कप 2025 के दौरान टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे। इसके बाद वे इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी नहीं खेल पाए थे। हालांकि अब पीटीआई के हवाले से खबर आई है कि हार्दिक पांड्या को टी20 फॉर्मेट में खेलने की परमीशन दे दी गई है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज तो अभी दूर है, लेकिन इससे पहले हार्दिक सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। उम्मीद है कि जब मंगलवार को हैदराबाद में बड़ौदा और पंजाब के बीच मुकाबला खेला जाएगा तो उसमें हार्दिक उतरते हुए दिख सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो हार्दिक को करीब ढाई महीने बाद मैदान पर उतरते हुए हम देख सकते हैं।
प्रज्ञान ओझा रखे हुए हैं हार्दिक पांड्या पर खास नजर
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज अभी दूर है और टीम का ऐलान भी बाद में किया जाएगा। इस बीच खबर ये भी है कि चार दिसंबर को हार्दिक पांड्या बड़ौदा और गुजरात के बीच मैच में खेलते हुए दिखेंगे। खबर है कि इस दौरान टीम इंडिया के सेलेक्टर प्रज्ञान ओझा भी वहां रहेंगे, ताकि हार्दिक की फिटनेस को नजदीकी से चेक किया जा सके। अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो हार्दिक पांड्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में भी वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं।
शुभमन गिल को लेकर अभी फाइनल अपडेट का इंतजार
इस बीच शुभमन गिल को लेकर अभी चिंता बनी हुई है। वे कब तक पूरी तरह से फिट होंगे, इसको लेकर अभी कोई संकेत नहीं हैं। पीटीआई के हवाले से पता चला है कि शुभमन गिल बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचने वाले हैं, जहां उनकी फिटनेस चेक की जाएगी। इसके बाद ही तय होगा कि वे भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का हिस्सा होंगे कि नहीं। इस बीच पीटीआई को बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि गिल को इंजेक्शन लगाया गया था और उन्हें 21 दिन के आराम और रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है। बेंगलुरु में ट्रेनिंग के दौरान गिल की मूवमेंट का आकलन करने तक कुछ नहीं कहा जा सकता। यह भी नहीं पता कि बल्लेबाजी करते हुए गिल बिल्कुल भी असहज नहीं है।













